संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव गुरुवार की सुबह तड़के भूमि विवाद में दबंगों ने चाचा और भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव महुआ हसनगंज निवासी पीड़ित नेमचंद्र ने बताया कि मलखान यादव और उसके चाचा अपने खेत में भूसे की बुर्जी बांध रहे थे. इसी दौरान गांव के ही वीरेन्द्र, सोमवीर और सतपाल ने आकर विवाद शुरू कर दिया. विरोध करने पर तीनों लोगों ने मलखान यादव और उसके चाचा पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मलखान यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके बुजुर्ग चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोली से घायल मलखान के चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मलखान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव के ही दो पक्षों के बीच भूसा को रखने को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित परिजनों की तहरीर दी है कि गांव के तीन लोग भूसा भर रहे थे. इसी दौरान मलखान यादव और उसके चाचा को गोली मारकर फरार हो गए. इस हमले में मलखान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ता कराया गया है. एसपी ने बताया कि पीड़ित परिजनों तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में पेंट लदे ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार