ETV Bharat / state

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत : ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत, घायल कांस्टेबल की हालत नाजुक - हायर सेंटर

यूपी के संभल में दो बाइकों की भिंड़त (road accident in Sambhal) हो गई. सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई, वहीं कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:30 PM IST

संभल : जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. होमगार्ड की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती : सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है. चंदौसी के पंचशील कॉलोनी निवासी रमेश गिरी की चंदौसी कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी. मंगलवार की शाम को ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी बहजोई की ओर से आ रहे कांस्टेबल राजू सिंह की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. बताते हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. इस बीच लोगों ने घायलों को उठाकर चंदौसी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन यहां से भी दोनों को लेकर परिजन संभल के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 50 वर्षीय होमगार्ड रमेश गिरी ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल कांस्टेबल राजू का उपचार चल रहा है.

संभल में डायल 112 पर तैनात : आपको बता दें की कांस्टेबल राजू सिंह संभल में डायल 112 पर तैनात है. होमगार्ड की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी का आरोप है कि सूचना के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची. करीब 25 मिनट तक इंतजार करने के बाद दोनों को अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां होमगार्ड की मौत हो गई. उन्होंने 108 एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई. बहरहाल, होमगार्ड की मौत के बाद परिवार के साथ महकमे में भी गम का माहौल है.

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ चमन प्रकाश ने बताया कि 'सरकारी एंबुलेंस के लिए डायल 112 पर लखनऊ कॉल की जाती है. जिला अस्पताल से एंबुलेंस का कोई मतलब नहीं है. अस्पताल में मरीज को इलाज दिया जाता है. एंबुलेंस में अगर देरी होने की बात है तो इसकी जवाबदेही अस्पताल प्रशासन की नहीं है.'

पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि 'सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत हुई है. उपचार के दौरान होमगार्ड ने दम तोड़ा है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. परिजनों की ओर से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं घायल सिपाही का भी उपचार चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, सड़क पर गिरे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार चाची और भतीजा पुल के नीचे गिरे, दोनों की मौत

संभल : जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. होमगार्ड की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती : सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है. चंदौसी के पंचशील कॉलोनी निवासी रमेश गिरी की चंदौसी कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी. मंगलवार की शाम को ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी बहजोई की ओर से आ रहे कांस्टेबल राजू सिंह की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. बताते हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. इस बीच लोगों ने घायलों को उठाकर चंदौसी के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन यहां से भी दोनों को लेकर परिजन संभल के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 50 वर्षीय होमगार्ड रमेश गिरी ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल कांस्टेबल राजू का उपचार चल रहा है.

संभल में डायल 112 पर तैनात : आपको बता दें की कांस्टेबल राजू सिंह संभल में डायल 112 पर तैनात है. होमगार्ड की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी का आरोप है कि सूचना के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची. करीब 25 मिनट तक इंतजार करने के बाद दोनों को अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां होमगार्ड की मौत हो गई. उन्होंने 108 एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई. बहरहाल, होमगार्ड की मौत के बाद परिवार के साथ महकमे में भी गम का माहौल है.

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ चमन प्रकाश ने बताया कि 'सरकारी एंबुलेंस के लिए डायल 112 पर लखनऊ कॉल की जाती है. जिला अस्पताल से एंबुलेंस का कोई मतलब नहीं है. अस्पताल में मरीज को इलाज दिया जाता है. एंबुलेंस में अगर देरी होने की बात है तो इसकी जवाबदेही अस्पताल प्रशासन की नहीं है.'

पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि 'सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत हुई है. उपचार के दौरान होमगार्ड ने दम तोड़ा है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. परिजनों की ओर से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं घायल सिपाही का भी उपचार चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, सड़क पर गिरे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार चाची और भतीजा पुल के नीचे गिरे, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.