ETV Bharat / state

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हो रहा था भ्रूण लिंग का परीक्षण, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग टीम ने ऐसे पकड़ा - sambha latest news

संभल जिले में चल रहे अवैध लिंग परीक्षण सेंटर का हरियाणा राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम भंडाफोड़ किया है. टीम ने छापेमारी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर
अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:44 PM IST

संभलः जिले में डीएम की अनुमति के बाद हरियाणा राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध लिंग परीक्षण सेंटर पर छापेमारी की. टीम मामले में संलिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है. टीम ने बकायदा एक महिला को गर्भवती बनाकर इक्कीस हजार रुपये में सौदा कर लंबे समय से चल रहे गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जिले के बहजोई कस्बे का है. यहां बुधवार को संतोष डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा के फरीदाबाद की पीएनडीटी टीम ने छापामारी की है. टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल के साथ अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक मौका पाकर फरार हो गया.

दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की. टीम ने योजना बनाकर एक महिला को गर्भवती बनाकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भेजा जहां 21,000 रुपये में दलाल से सौदा तय हुआ. पीछे से डीएम की अनुमति लेकर टीम मौके पर पहुंच गई और दलाल से 21,000 रुपये बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो दलाल ने भ्रूण परीक्षण कराने की बात को स्वीकार किया है.

आपको बता दें कि संभल जिले के बहजोई में जिस जगह यह अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है, वहां डीएम, एसपी, सीएमओ सहित जिले भर के तमाम अधिकारियों का कार्यालय है. ऐसे में अफसरों की नाक के तले अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अनजान बना हुआ है.

हरियाणा के फरीदाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि एक महिला का संतोष डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग परीक्षण के लिए 21,000 रुपये में दलाल से सौदा हुआ. इसके बाद मौके से एक दलाल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21,000 रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड अवैध रूप से संचालित हो रहा था. लगातार शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि अगर कोई भी अवैध तरीके से लिंग परीक्षण की जांच करता है तो वह निश्चित ही दोषी है और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि संतोष डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक पूर्व में अवैध लिंग परीक्षण के मामले में जेल जा चुका है.

पढ़ेंः Bareilly News: भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 18 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

संभलः जिले में डीएम की अनुमति के बाद हरियाणा राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध लिंग परीक्षण सेंटर पर छापेमारी की. टीम मामले में संलिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है. टीम ने बकायदा एक महिला को गर्भवती बनाकर इक्कीस हजार रुपये में सौदा कर लंबे समय से चल रहे गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जिले के बहजोई कस्बे का है. यहां बुधवार को संतोष डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा के फरीदाबाद की पीएनडीटी टीम ने छापामारी की है. टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल के साथ अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक मौका पाकर फरार हो गया.

दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने बुधवार को यह कार्रवाई की. टीम ने योजना बनाकर एक महिला को गर्भवती बनाकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भेजा जहां 21,000 रुपये में दलाल से सौदा तय हुआ. पीछे से डीएम की अनुमति लेकर टीम मौके पर पहुंच गई और दलाल से 21,000 रुपये बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो दलाल ने भ्रूण परीक्षण कराने की बात को स्वीकार किया है.

आपको बता दें कि संभल जिले के बहजोई में जिस जगह यह अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है, वहां डीएम, एसपी, सीएमओ सहित जिले भर के तमाम अधिकारियों का कार्यालय है. ऐसे में अफसरों की नाक के तले अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अनजान बना हुआ है.

हरियाणा के फरीदाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि एक महिला का संतोष डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग परीक्षण के लिए 21,000 रुपये में दलाल से सौदा हुआ. इसके बाद मौके से एक दलाल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21,000 रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड अवैध रूप से संचालित हो रहा था. लगातार शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि अगर कोई भी अवैध तरीके से लिंग परीक्षण की जांच करता है तो वह निश्चित ही दोषी है और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि संतोष डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक पूर्व में अवैध लिंग परीक्षण के मामले में जेल जा चुका है.

पढ़ेंः Bareilly News: भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 18 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.