ETV Bharat / state

Sambhal News: महिला पंचायत सहायक से फोन पर अश्लील बातें करता था ग्राम पंचायत अधिकारी, निलंबित

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:49 PM IST

संभल में महिला पंचायत सहायक (Mahila Panchayat Assistant in Sambhal) से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायतराज अधिकारी (DPRO) ने निलंबित कर दिया है.

महिला पंचायत सहायक
महिला पंचायत सहायक
अधिकारी निलंबित

संभलः जनपद में महिला पंचायत सहायक से फोन पर अश्लील बातें कर प्रेम जाल में फंसाने का दबाव बनाना एक ग्राम पंचायत अधिकारी को भारी पड़ गया. डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए बीडीओ कार्यालय से संबद्ध किया है.

जिले की बनिया खेड़ा ब्लॉक में तैनात आरोपी महेश कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी है. वर्तमान में असमोली विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में तैनात महिला पंचायत सहायक ने बीते वर्ष अगस्त माह में ग्राम पंचायत अधिकारी पर फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था. यही नहीं लगातार उस पर प्रेम जाल में फंसाने का झांसा देकर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पीड़ित महिला पंचायत सहायक ने जिला प्रशासन से की थी. शिकायत के बाद डीएम मनीष बंसल ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

इस पूरे मामले में शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने महिला पंचायत सहायक से फोन पर ना सिर्फ अश्लील बातें की थी बल्कि प्रेम जाल में फंसा कर दबाव बनाने का भी प्रयास किया था. जब महिला ने विरोध किया तो वह लगातार उस पर दबाव बनाता रहा. ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई. यही नहीं उसे 2 बार नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने अधिकारियों के सामने बहाने करके अपना पक्ष नहीं रखा. डीपीआरओ ने बताया कि असमोली विकासखंड क्षेत्र के गांव में तैनात रहा ग्राम पंचायत अधिकारी महेश कुमार पर लगे आरोप की जांच आंतरिक परिवार समिति के द्वारा की गई थी. जांच में सभी आरोप सही साबित हुए. जिसमें महिला कर्मचारी का कार्यस्थल पर शोषण हुआ था. इस मामले में आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी महेश कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. वर्तमान में ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती जिले की बनिया खेड़ा ब्लॉक में है. फिलहाल उसे यही कार्यालय में संबद्ध किया गया है. पूरे मामले की विभागीय जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत असमोली को दी गई है.

यह भी पढ़ें-Crime News Shahjahanpur: टप्पेबाज गिरोह की सरगना गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाती थी अपना शिकार

अधिकारी निलंबित

संभलः जनपद में महिला पंचायत सहायक से फोन पर अश्लील बातें कर प्रेम जाल में फंसाने का दबाव बनाना एक ग्राम पंचायत अधिकारी को भारी पड़ गया. डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए बीडीओ कार्यालय से संबद्ध किया है.

जिले की बनिया खेड़ा ब्लॉक में तैनात आरोपी महेश कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी है. वर्तमान में असमोली विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में तैनात महिला पंचायत सहायक ने बीते वर्ष अगस्त माह में ग्राम पंचायत अधिकारी पर फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था. यही नहीं लगातार उस पर प्रेम जाल में फंसाने का झांसा देकर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था. इसकी शिकायत पीड़ित महिला पंचायत सहायक ने जिला प्रशासन से की थी. शिकायत के बाद डीएम मनीष बंसल ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

इस पूरे मामले में शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने महिला पंचायत सहायक से फोन पर ना सिर्फ अश्लील बातें की थी बल्कि प्रेम जाल में फंसा कर दबाव बनाने का भी प्रयास किया था. जब महिला ने विरोध किया तो वह लगातार उस पर दबाव बनाता रहा. ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई. यही नहीं उसे 2 बार नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने अधिकारियों के सामने बहाने करके अपना पक्ष नहीं रखा. डीपीआरओ ने बताया कि असमोली विकासखंड क्षेत्र के गांव में तैनात रहा ग्राम पंचायत अधिकारी महेश कुमार पर लगे आरोप की जांच आंतरिक परिवार समिति के द्वारा की गई थी. जांच में सभी आरोप सही साबित हुए. जिसमें महिला कर्मचारी का कार्यस्थल पर शोषण हुआ था. इस मामले में आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी महेश कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. वर्तमान में ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती जिले की बनिया खेड़ा ब्लॉक में है. फिलहाल उसे यही कार्यालय में संबद्ध किया गया है. पूरे मामले की विभागीय जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत असमोली को दी गई है.

यह भी पढ़ें-Crime News Shahjahanpur: टप्पेबाज गिरोह की सरगना गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाती थी अपना शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.