संभल: शाहजहांपुर के एक स्कूल संचालक के अपहरण का मामला सामने आया था. आरोपी परिजनों से फोन करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. शिकायत मिलने पर पुलिस मे सक्रियता दिखाते हुए स्कूल संचालक को मुक्त करा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: पुलिस की घेराबंदी के बाद छात्र को छोड़ भागे अपहरणकर्ता
जानें क्या है पूरा मामला
- शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज एक विद्यालय के संचालक हैं.
- मनोज को अपने स्कूल की एक युवती से प्रेम हो गया.
- बीती 30 अगस्त को युवती ने मनोज को फोन करके संभल बुलाया.
- इसके बाद युवती ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर मनोज को बंधक बना लिया.
- आरोपी मनोज के परिजनों को फोन करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे.
- मनोज के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सूचना मिलते ही संभल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फोन कर फिरौती मांगने वाले नंबरों को सर्विसलांस पर लगा दिया.
- सर्विलांस की मदद से नखासा थाना पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रैस कर उन्हें धर दबोचा.
- पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर मनोज को मुक्त कराया और युवती समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन और फिरौती में इस्तेमाल किए गए मोबाइल सिम को भी बरामद किया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवती समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है और विधिक कार्रवाई होगी.
-अजय कुमार जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक