संभल: गुन्नौर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाया जा रहा एक 4 मंजिला मकान शनिवार को ढह गया था. मकान ढहने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी युवक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में नगर पंचायत बबराला की ईओ पवित्रा त्रिपाठी के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है. ईओ पर बगैर नक्शा पास कराए जा रहे मकान के निर्माण में कोई कार्रवाई न करने का आरोप है.
गुन्नौर थाना इलाके के कस्बा बबराला में 29 अप्रैल को एक 20 गज के भूखंड में बनाया जा रहा 4 मंजिला मकान ढह गया था. मकान ढहने का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ था. इस हादसे में पड़ोस के 2 मकानों में करीब 30 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, घटना के बाद मकान और पड़ोस में किसी के न होने से बड़ा हादसा टल गया था. लेकिन, कस्बे में बगैर नक्शा पास कराए बनाए जा रहे मकान से खतरे की आशंका जताते हुए पड़ोस के लोगों ने ईओ पवित्रा त्रिपाठी से शिकायत की थी.
इसी साल फरवरी में शिकायत के बावजूद ईओ पर निर्माण न रोकने का आरोप है. जिसके बाद मकान शनिवार को ढह गया था. मकान ढहने के बाद पड़ोसियों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है. जिसके बाद पड़ोसी युवक मुकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 288, 336 और 427 के तहत कृष्णमुरारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं, नगर पंचायत बबराला की ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि मकान मालिक को उन्होंने नोटिस दिया गया था. मकान का निर्माण भी रुकवाया गया था. इसकी सूचना विनिमय क्षेत्र को भी दी गई थी. नक्शा पास कराने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की नहीं होती है. यह काम विनिमय क्षेत्र का होता है. लेकिन यहां बड़ा सवाल उठता है कि अगर 4 मंजिला मकान का निर्माण का कार्य रुकवाया गया था. तो 4 मंजिला इमारत कैसे खड़ी हो गई.
यह भी पढ़ें- संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही, लाइव वीडियो आया सामने