ETV Bharat / state

विस्फोट से ध्वस्त हुआ पटाखा कारोबारी का मकान, मलबे में दबकर बच्ची समेत 4 की मौत, 13 लोग घायल - संभल में मकान में विस्फोट

संभल में भीषण विस्फोट से एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. हादसे में 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गंभीर घायलों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम रेस्क्यू कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:00 PM IST

संभल: जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सराय में एक मकान में भीषण विस्फोट हो गया. जिससे मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में दबकर 1 बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दमकल और पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है. हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. जानकारी के अनुसार मकान में खतरनाक आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, जिस वजह से यह विस्फोट हुआ.

संभल में विस्फोट से ध्वस्त हुआ का मकान, 6 लोग घायल, 5 गंभीर


गुन्नौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सराय निवासी साबिर अली के मकान में मंगलवार को भीषण विस्फोट हो गया. साबिर अली ने बताया कि वह आतिशबाजी बेचने का काम करते हैं. उन्होंने अपने मकान को ही पटाखों का गोदाम बना रखा है. सुबह ही चंदौसी से दो कट्टे अतिशबाजी लेकर आया था. इसके बाद वह दवाई लेने चला गया. जब वह दवाई लेकर वापस आया तो देखा अचानक विस्फोट के चलते पूरा मकान तहस-नहस हो गया है.

घर में अंदर बैठे परिजन और आसपास मौजदू लोग मकान के मलबे में दब गए. परिवार के लोगों के दबने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम भी पहुंच गई. दमकल विभाग ने आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू चलाया. वहीं, पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आनन-फानन में मलबे में दबे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मची हुई है. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर के प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. हादसे में गुड्डो, अनम, सुमैया और एक मासूम बच्ची की मौत हुई है. वहीं, 13 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढे़ं: Explosion in Kannauj: तेज धमाके के साथ आतिशबाज का मकान हुआ जमींजोद, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त

संभल: जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सराय में एक मकान में भीषण विस्फोट हो गया. जिससे मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में दबकर 1 बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दमकल और पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है. हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. जानकारी के अनुसार मकान में खतरनाक आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था, जिस वजह से यह विस्फोट हुआ.

संभल में विस्फोट से ध्वस्त हुआ का मकान, 6 लोग घायल, 5 गंभीर


गुन्नौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सराय निवासी साबिर अली के मकान में मंगलवार को भीषण विस्फोट हो गया. साबिर अली ने बताया कि वह आतिशबाजी बेचने का काम करते हैं. उन्होंने अपने मकान को ही पटाखों का गोदाम बना रखा है. सुबह ही चंदौसी से दो कट्टे अतिशबाजी लेकर आया था. इसके बाद वह दवाई लेने चला गया. जब वह दवाई लेकर वापस आया तो देखा अचानक विस्फोट के चलते पूरा मकान तहस-नहस हो गया है.

घर में अंदर बैठे परिजन और आसपास मौजदू लोग मकान के मलबे में दब गए. परिवार के लोगों के दबने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग एवं पुलिस की टीम भी पहुंच गई. दमकल विभाग ने आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू चलाया. वहीं, पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आनन-फानन में मलबे में दबे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मची हुई है. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर के प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. हादसे में गुड्डो, अनम, सुमैया और एक मासूम बच्ची की मौत हुई है. वहीं, 13 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढे़ं: Explosion in Kannauj: तेज धमाके के साथ आतिशबाज का मकान हुआ जमींजोद, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.