ETV Bharat / state

संभल में सरकारी पाइप में लगी भीषण आग, धू-धू कर जले, देखिए Video - Fire broke out in pipeline

संभल में सड़क किनारे रखे सरकारी योजना की पाइप में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

हर घर नल योजना की पाइपलाइन में लगी भीषण आग
हर घर नल योजना की पाइपलाइन में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:40 PM IST

संभल: जनपद में बुधवार को भीषण अग्निकांड हो गया. यहां सड़क किनारे रखे हर घर नल योजना के लाखों की कीमत के पाइप में अचानक भीषण आग लग गई. पाइपलाइन से भयंकर धुआं उठता देख मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर दमकल विभाग के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीषण आग के चलते आसपास के घरों को खाली कराया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा पाया. इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

हर घर नल योजना की पाइपलाइन में लगी भीषण आग

स्थानीय निवासी अशोक पंवार ने बताया कि भीषण अग्निकांड का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है. यहां बुधवार शाम सड़क किनारे रखे पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. अज्ञात कारणों से पाइप लाइन में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. आसमान को छू रही आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थी.

आसमान में काला धुआं उठता देख लोग हैरान रह गए. हर किसी के मन में इस बात की उत्सुकता थी कि आखिर आसमान में काला धुआं किस कारण से उठ रहा है. यही जानने के लिए हजारों की तादात में लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि सड़क किनारे रखी पाइप लाइन में लगी भीषण आग की लपटें आसमान को छू रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इस दौरान आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ इस कदर लगी हुई थी कि पुलिस को उन्हें हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. जहां एक तरफ भयंकर आग लग रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे थे. आखिर में पुलिस प्रशासन को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी,. जेसीबी के द्वारा मिट्टी से आग को बुझाने का काम किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

वहीं, दमकल विभाग के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हर घर नल योजना के पाइप लाइन में आग लगी थी. आग किस कारण से लगी इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. बरहाल आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग से लाखों रुपए कीमत के पाइप लाइन जलकर राख हो गए.


यह भी पढे़ं:मेरठ में गेल गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक घायल

संभल: जनपद में बुधवार को भीषण अग्निकांड हो गया. यहां सड़क किनारे रखे हर घर नल योजना के लाखों की कीमत के पाइप में अचानक भीषण आग लग गई. पाइपलाइन से भयंकर धुआं उठता देख मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर दमकल विभाग के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीषण आग के चलते आसपास के घरों को खाली कराया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा पाया. इस अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

हर घर नल योजना की पाइपलाइन में लगी भीषण आग

स्थानीय निवासी अशोक पंवार ने बताया कि भीषण अग्निकांड का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है. यहां बुधवार शाम सड़क किनारे रखे पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. अज्ञात कारणों से पाइप लाइन में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. आसमान को छू रही आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थी.

आसमान में काला धुआं उठता देख लोग हैरान रह गए. हर किसी के मन में इस बात की उत्सुकता थी कि आखिर आसमान में काला धुआं किस कारण से उठ रहा है. यही जानने के लिए हजारों की तादात में लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि सड़क किनारे रखी पाइप लाइन में लगी भीषण आग की लपटें आसमान को छू रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इस दौरान आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ इस कदर लगी हुई थी कि पुलिस को उन्हें हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. जहां एक तरफ भयंकर आग लग रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे थे. आखिर में पुलिस प्रशासन को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी,. जेसीबी के द्वारा मिट्टी से आग को बुझाने का काम किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

वहीं, दमकल विभाग के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हर घर नल योजना के पाइप लाइन में आग लगी थी. आग किस कारण से लगी इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. बरहाल आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग से लाखों रुपए कीमत के पाइप लाइन जलकर राख हो गए.


यह भी पढे़ं:मेरठ में गेल गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.