संभलः जिले में निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बसपा के संभावित प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बगैर परमिशन प्रचार वाहन चलाने के आरोप में बसपा संभावित प्रत्याशी सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संभल जिले में आचार संहिता के मामले में यह पहली पुलिस कार्रवाई है.
पूरा मामला हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने बसपा के संभावित प्रत्याशी चौधरी वसीम खां सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. थाने में तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार बालियान की ओर से यह कार्रवाई की गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की शाम हजरत नगर गढ़ी थाना पुलिस आचार संहिता का पालन कराने को ड्यूटी पर तैनात थी.
इसी बीच ग्राम मुकर्रबपुर से सिरसी की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि यह गाड़ी सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार चौधरी वसीम खां की है, जो बगैर परमिशन के प्रचार प्रसार कर रही थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बगैर अनुमति प्रचार वाहन चलाने के आरोप में गाड़ी को सीज किया गया है. वहीं, निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बसपा के संभावित प्रत्याशी चौधरी वसीम खां के अलावा गाड़ी चालक अंकित एवं सुरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आपको बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में संभल जिले में यह पहली कार्रवाई हुई है. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि चौधरी वसीम खां सिरसी नगर पंचायत से बसपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी हैं. उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन कराया है. गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए है. वहीं, पार्टी उम्मीदवारों को भी हिदायत दी गई है कि आचार संहिता का उल्लंघन न करें, बल्कि आचार संहिता के दायरे में ही चुनाव प्रचार करें. लेकिन सिरसी नगर पंचायत से बसपा के प्रत्याशी ने बगैर परमिशन प्रचार वाहन का प्रयोग किया. ऐसे में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई हुई है.