ETV Bharat / state

किसानों को खेत में बंधा मिला अपहृत युवक, बदायूं से किया गया था अपहरण - खेत में बंधा मिला अपहृत युवक

संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदायूं से अपहृत युवक को मुक्त कराया (abducted youth found in sambhal). अपहरण करने वाले बदमाशों ने मुंह, पैर और हाथ बांधकर गन्ने खेत में फेंक दिया था.

Etv Bharat abducted youth found in sambhal
Etv Bharatabducted youth found in sambhal
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:18 PM IST

संभल : अभी तक आपने पुलिस का गुड वर्क सुना होगा लेकिन संभल जिले में ग्रामीणों ने बुधवार रात एक अपहृत युवक की जान बचाई. आरोप है कि पुलिस ने छुड़ाए गए अपहृत युवक को बगैर मेडिकल कराए परिजनों को सौंप दिया. दो जिलों का मामला होने की वजह से पुलिस बोलने के लिए तैयार नहीं है.

पूरा मामला गुन्नौर थाने के गांव लोधे की मढ़ैइयां का है. जहां बुधवार रात अवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए गांव के किसान खेतों की ओर आए थे. गश्त के दौरान ईख के खेत में बंधा पड़ा एक युवक किसानों को मिला. शुरुआत में किसानों ने उसे नशेड़ी समझा. मगर जब उसके पैर और मुंह बंधे मिले तो हड़कंप मच गया. शोर मचने पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और अपहृत युवक को बंधन से मुक्त कराया. ग्रामीणों के अनुसार युवक के मुंह और पीठ पर चोट के निशान मिले. ग्रामीणों ने पानी पिला कर उससे पूरी कहानी सुनी.

घायल युवक ने बताया कि तीन चार दिन पहले उसका बदायूं जनपद से अपहरण किया गया था. ग्रामीणों ने मामले की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीण और परिजन युवक को लेकर गुन्नौर थाना आए, जहां पुलिस ने उससे हमदर्दी तो दिखाई लेकिन मेडिकल जैसी लीगल प्रक्रिया भी पूरी नहीं की. संभल के एएसपी ने बताया कि यह पूरा मामला बदायूं जिले से जुड़ा हुआ है इसलिए बदायूं पुलिस ही पूरे मामले को देखेगी. संभल पुलिस का इस मामले से कोई मतलब नहीं है. जिले के पुलिस अफसरों ने कैमरे पर इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया.

संभल : अभी तक आपने पुलिस का गुड वर्क सुना होगा लेकिन संभल जिले में ग्रामीणों ने बुधवार रात एक अपहृत युवक की जान बचाई. आरोप है कि पुलिस ने छुड़ाए गए अपहृत युवक को बगैर मेडिकल कराए परिजनों को सौंप दिया. दो जिलों का मामला होने की वजह से पुलिस बोलने के लिए तैयार नहीं है.

पूरा मामला गुन्नौर थाने के गांव लोधे की मढ़ैइयां का है. जहां बुधवार रात अवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए गांव के किसान खेतों की ओर आए थे. गश्त के दौरान ईख के खेत में बंधा पड़ा एक युवक किसानों को मिला. शुरुआत में किसानों ने उसे नशेड़ी समझा. मगर जब उसके पैर और मुंह बंधे मिले तो हड़कंप मच गया. शोर मचने पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और अपहृत युवक को बंधन से मुक्त कराया. ग्रामीणों के अनुसार युवक के मुंह और पीठ पर चोट के निशान मिले. ग्रामीणों ने पानी पिला कर उससे पूरी कहानी सुनी.

घायल युवक ने बताया कि तीन चार दिन पहले उसका बदायूं जनपद से अपहरण किया गया था. ग्रामीणों ने मामले की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीण और परिजन युवक को लेकर गुन्नौर थाना आए, जहां पुलिस ने उससे हमदर्दी तो दिखाई लेकिन मेडिकल जैसी लीगल प्रक्रिया भी पूरी नहीं की. संभल के एएसपी ने बताया कि यह पूरा मामला बदायूं जिले से जुड़ा हुआ है इसलिए बदायूं पुलिस ही पूरे मामले को देखेगी. संभल पुलिस का इस मामले से कोई मतलब नहीं है. जिले के पुलिस अफसरों ने कैमरे पर इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया.

पढ़ें : दबिश देने गई पुलिस टीम पर संभल में पथराव, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.