संभल: जिले के थाना हयात नगर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाली नकली दूध की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक बंद पड़ी मैंथा फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली दूध बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल और उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से 11 टन रिफाइंड आयल, 23 किलो सफेद पाउडर, 17 बोतल सफेद केमिकल, ग्लूकोस के ड्रम और पीपे भारी मात्रा में बरामद किए हैं.
- संभल में पुलिस ने नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
- बंद पड़ी मैंथा फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली दूध बनाते चार लोगों को पकड़ा.
- आरोपियों से भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल बरामद किए गए.
- 11 ड्रम रिफाइंड ऑयल, 23 किलो सफेद पाउडर, 17 बोतल सफेद केमिकल मिले.
पुलिस को गोहत गांव में बंद पड़ी एक मैंथा फैक्ट्री में नकली दूध के करोबार की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली दूध तैयार कर रहे चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री की तलाशी की. फैक्ट्री से 11 ड्रम रिफाइंड ऑयल, 23 किलो सफेद कलर, 17 बोतल केमिकल, ग्लूकोस के कई पीपे और उपकरण भी बरामद किए गए.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से हर घर में दूध का सेवन अत्यधिक किया जाता है, ऐसे में मोटे मुनाफे के चक्कर में आरोपी, लोगों की सेहत से लगातार खिलवाड़ कर रहे थे. इस तरह के दूध से लोगों को अनेक बीमारियां और उनको भारी नुकसान पहुंचता है. ऐसे लोग मोटा मुनाफा कमाने की चाह में लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.
सभी आरोपी उत्तराखंड के काशीपुर से केमिकल खरीद कर लाते थे. उसको ग्लूकोस सीरप और रिफाइंड ऑयल के मिश्रण में मिलाते थे. इसके बाद उस केमिकल का रंग दूध जैसा हो जाता था. दूध का पाउडर मिलाते ही वह हूबहू दूध जैसा लगता था. सभी आरोपी इस प्रकार से मिश्रण करते थे कि उसका फैट और एसएनएफ असली दूध के बराबर हो जाता था. जिसे वह बड़े ही आसानी से आसपास के क्षेत्र और जिलों में दूध सप्लाई करते थे.
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक संभल