ETV Bharat / state

Durga Ashtami in Sambhal: दुर्गा अष्टमी के जुलूस में बुलडोजर पर नजर आए सीएम योगी और उनके सुरक्षा गार्ड - दुर्गा अष्टमी आयोजक जगत नारायण

संभल में दुर्गा अष्टमी के जुलूस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके सिक्योरिटी गार्ड्स की एक झांकी निकाली गई. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही.

संभल में दुर्गा अष्टमी
संभल में दुर्गा अष्टमीसंभल में दुर्गा अष्टमी
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:25 AM IST

संभल में दुर्गा अष्टमी पर निकली सीएम योगी की झांकी.

संभल: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. बुधवार को दुर्गा अष्टमी के जुलूस में सीएम योगी और बुलडोजर का जलवा देखने को मिला. यहां बुलडोजर पर बैठकर बच्चों ने सीएम की झांकी को पेश किया. यह झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही.

गुन्नौर थाने के कस्बा बबराला में बुधवार रात दुर्गा अष्टमी का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में बुलडोजर पर सवार योगी आदित्यनाथ के प्रतिरूप समेत उनके सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रतिरूप भी देखने को मिले. यहां छोटे-छोटे बच्चे योगी और उनके सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आए. जो लोगों का खूब मन मोह रहे थे. यहां बुलडोजर की झांकी के साथ दंगाई सभी कांप रहे हैं जैसे गीतों की गूंज जुलूस में थी. वहीं, दूसरी ओर इस जूलूस में ही बैंड बाजे की धुन पर कन्हैया मित्तल के गीत 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' के बोल पर लोग थिरकने लगे. प्रत्येक साल निकलने वाले इस जुलूस में देवी-देवताओं के प्रतिरूपों समेत 15 झांकियां शामिल हुईं. लेकिन, योगी बाबा और उनके बुलडोजर की धूम लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी. इस जुलूस में आयोजक बुलडोजर की बकिट पर बच्चों को खड़ाकर उनकी सुरक्षा और ट्रैफिक रूल भूल गए.

इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में से एक जगत नारायण ने बताया कि सभी झांकियां सही तरीके से निकाली गईं. लेकिन, वह बच्चों की सुरक्षा पर खतरे को नकारते नजर आए. लेकिन, दुर्गा अष्टमी के जुलूस में योगी बाबा और उनके सुरक्षा गार्ड छाए रहे. उधर, जुलूस में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दुर्गा अष्टमी का जुलूस पूरे बबराला इलाके में निकला गया. दुर्गा अष्टमी का जुलूस जिन- जिन रास्तों से निकला, वहां पर भक्तों ने जुलूस पर फूलों की वर्षा की.

यह भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी के पिता राजवीर पर मुकदमा दर्ज

संभल में दुर्गा अष्टमी पर निकली सीएम योगी की झांकी.

संभल: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. बुधवार को दुर्गा अष्टमी के जुलूस में सीएम योगी और बुलडोजर का जलवा देखने को मिला. यहां बुलडोजर पर बैठकर बच्चों ने सीएम की झांकी को पेश किया. यह झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही.

गुन्नौर थाने के कस्बा बबराला में बुधवार रात दुर्गा अष्टमी का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में बुलडोजर पर सवार योगी आदित्यनाथ के प्रतिरूप समेत उनके सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रतिरूप भी देखने को मिले. यहां छोटे-छोटे बच्चे योगी और उनके सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आए. जो लोगों का खूब मन मोह रहे थे. यहां बुलडोजर की झांकी के साथ दंगाई सभी कांप रहे हैं जैसे गीतों की गूंज जुलूस में थी. वहीं, दूसरी ओर इस जूलूस में ही बैंड बाजे की धुन पर कन्हैया मित्तल के गीत 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' के बोल पर लोग थिरकने लगे. प्रत्येक साल निकलने वाले इस जुलूस में देवी-देवताओं के प्रतिरूपों समेत 15 झांकियां शामिल हुईं. लेकिन, योगी बाबा और उनके बुलडोजर की धूम लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी. इस जुलूस में आयोजक बुलडोजर की बकिट पर बच्चों को खड़ाकर उनकी सुरक्षा और ट्रैफिक रूल भूल गए.

इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में से एक जगत नारायण ने बताया कि सभी झांकियां सही तरीके से निकाली गईं. लेकिन, वह बच्चों की सुरक्षा पर खतरे को नकारते नजर आए. लेकिन, दुर्गा अष्टमी के जुलूस में योगी बाबा और उनके सुरक्षा गार्ड छाए रहे. उधर, जुलूस में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दुर्गा अष्टमी का जुलूस पूरे बबराला इलाके में निकला गया. दुर्गा अष्टमी का जुलूस जिन- जिन रास्तों से निकला, वहां पर भक्तों ने जुलूस पर फूलों की वर्षा की.

यह भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी विक्की त्यागी के पिता राजवीर पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.