संभल: जनपद में एक युवक ने अपनी 7 की बच्ची पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की. गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिंदा जलाने की कोशिश
जिला अस्पताल में भर्ती 7 साल की बच्ची की हालत देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बच्ची का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. बच्ची ने बताया कि उसने अपने शराबी पिता की शिकायत अपने दादा से कर दी थी. जिसके कारण गुस्साए पिता ने पेट्रोल डालकर बच्ची को जिंदा जलाने की कोशिश की.
आरोपी पिता गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंचे बच्ची के दादा ने उसे (बच्ची) इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्ची के दादा ने बताया कि उसका बेटा(राजू) पिछले कई सालों से शराब पीता है. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के बयान पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं- सरकार को जिद्दी रवैया छोड़ना होगा: नरेश टिकैत