संभल : जिले में जिला प्रशासन की ओर से लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी ने दो सौ सचिव, पंचायत सहायक और सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया है. ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके अलावा लगातार गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
संभल जिले के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय की स्थापना की गई है, जिसमें पंचायत सहायक, सचिव, लेखपाल और सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है. उन सभी की उपस्थिति दर्ज कराना जिला प्रशासन का दायित्व है, पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव और सफाई कर्मचारी नियमित तौर पर उपस्थित नहीं होते हैं. उसी को देखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू की है. इसके तहत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल और सफाई कर्मचारी आने के समय और जाने के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, इसमें अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित का वेतन काटा जाएगा. बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रणाली पूरे जिले में लागू कर दी गई है. डीएम ने बताया कि 'बीते दिन जिले की ग्राम पंचायतों में लगी बायोमेट्रिक हाजिरी चेक कराई गई तो उसमें 200 सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी और लेखपाल अनुपस्थित मिले इसके चलते सभी लोगों का एक दिन का वेतन काटा गया है. उन्होंने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएम की इस कार्रवाई से अधीनस्थ कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.'