संभलः जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र (Gunnaur Kotwali Area) में ईंख के खेत में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है.
मामला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरमपुर के जंगल का है. जहां ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग का शव ईंख के खेत में शव पड़ा देखा. बुजुर्ग के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त करानी चाही. लेकिन बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर (Police Officer Gunnaur) आलोक सिद्धू ने बताया कि खेत में एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बुजुर्ग की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि किस कारण से हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-पत्नी को पाने और प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी बच्चों के अपहरण की साजिश