संभलः जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. परिवार वालों ने पारिवारिक कलह में सिपाही के आत्महत्या की बात कही है. उन्होंने सिपाही की पत्नी से विवाद की बात कही. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मी की आत्महत्या से विभाग में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां फीकी पड़ गईं. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी.
दरअसल, सिपाही रजत गिल क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में रहते थे. मंगलवार की शाम रजत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार सहित तमाम आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सिपाही के आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. चारों ओर चीख-पुकार मच गई. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शुरुआती जांच में कांस्टेबल की पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
गौरतलब है कि सिपाही रजत गिल 2018 बैच का सिपाही था, जो मूलत बिजनौर के चांदपुर के रहने वाला था. रजत वर्तमान में संभल में न्यायालय की सुरक्षा में तैनात था. बता दें कि उसकी पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और वह वर्तमान में बागपत में तैनात है. दो साल पूर्व दोनों की शादी हुई थी. रजत गिल के दादा लल्लू सिंह ने बताया कि उनके पोते का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज मांगने की अधिकारियों से शिकायत कर रखी थी.
ये भी पढ़ेंः मंदिर में पहुंच युवक बोला- मैं अपना सिर चढ़ाना चाहता हूं, फिर मशीन से काट ली गर्दन