ETV Bharat / state

Police Raid In Sambhal : छापेमारी में 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद, चार लोग गिरफ्तार - संभल में ट्रैक्टरों की चोरी

संभल में आज पुलिस की छापामार कार्रवाई (Police Raid In Sambhal) में 1000 से अधिक ट्रैक्टरों के पार्ट्स (Tractor Parts Recovered In Sambhal) बरामद हुए. इनसे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जाते थे. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 5:56 PM IST

संभल में छापेमारी में चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद

संभल: जिले के नखासा थाना इलाके में पुलिस ने शनिवार को बड़ी छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को अलग कर जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जाते थे. फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला नखासा थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट का है.

रायसत्ती पुलिस चौकी के पास शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट मार्केट में दुकान और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान काफी संख्या में चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स और उनसे बने उपकरणों को बरामद किया. चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को देखकर पुलिस भी हैरत रह गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रायसत्ती पुलिस चौकी के पास चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को अलग कर उनसे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की. भारी तादाद में जनरेटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए. एएसपी ने बताया कि 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं, जिससे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जांच चल रही है. चार लोगों से पूछताछ की गई है. बताया जा रहा है कि यहां 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स और उनसे बने उपकरण पुलिस के हाथ लगे हैं. हालांकि, जिस तरह से पुलिस यहां पर छापामार कार्रवाई कर रही है, उससे इनकी संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को काटकर उनको बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस चौकी के निकट यह सब गोरखधंधा चल रहा है और पुलिस को आज तक इसकी भनक तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: मौसा की बेटी को मारा थप्पड़ तो 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, शव गड्ढे में फेंका

संभल में छापेमारी में चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद

संभल: जिले के नखासा थाना इलाके में पुलिस ने शनिवार को बड़ी छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को अलग कर जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जाते थे. फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. पूरा मामला नखासा थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट का है.

रायसत्ती पुलिस चौकी के पास शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट मार्केट में दुकान और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान काफी संख्या में चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स और उनसे बने उपकरणों को बरामद किया. चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को देखकर पुलिस भी हैरत रह गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की.

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रायसत्ती पुलिस चौकी के पास चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को अलग कर उनसे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की. भारी तादाद में जनरेटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए. एएसपी ने बताया कि 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं, जिससे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जांच चल रही है. चार लोगों से पूछताछ की गई है. बताया जा रहा है कि यहां 1000 से अधिक चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स और उनसे बने उपकरण पुलिस के हाथ लगे हैं. हालांकि, जिस तरह से पुलिस यहां पर छापामार कार्रवाई कर रही है, उससे इनकी संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि चोरी के ट्रैक्टरों के पार्ट्स को काटकर उनको बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस चौकी के निकट यह सब गोरखधंधा चल रहा है और पुलिस को आज तक इसकी भनक तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: मौसा की बेटी को मारा थप्पड़ तो 8 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, शव गड्ढे में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.