ETV Bharat / state

Sambhal News: प्रेमी-प्रेमिका का जंगल में मिला शव, हत्या या आत्महत्या ? - प्रेमी प्रेमिका का मिला शव

संभल में घर से निकली एक युवती का शव उसके प्रेमी (Girl found dead with lover in Sambhal) के साथ गांव के जंगल में पाया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:24 AM IST

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती का शव (Girl found dead with lover in Sambhal) पाया गया है. दो लोगों का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.

पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोला जैतसिंह का है. यहां गांव के जंगल में सोमवार को एक युवक और युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवक-युवती का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शवों की पहचान गांव निवासी महेश कुमार और युवती के रूप में की है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों में पहले से ही जान पहचान थी. दोनों एक दूसरे से पहले से ही प्रेम करते थे. सोमवार की सुबह 8 बजे युवती अपने घर से निकली थी. दोपहर घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. जहां गांव के जंगल में दोनों का शव पाया गया. शव मिलने के बाद युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मच गया.

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती का शव पाया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इसलिए दोनों का एक साथ आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बबूल के जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

यह भी पढ़ें- Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती का शव (Girl found dead with lover in Sambhal) पाया गया है. दो लोगों का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.

पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोला जैतसिंह का है. यहां गांव के जंगल में सोमवार को एक युवक और युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवक-युवती का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शवों की पहचान गांव निवासी महेश कुमार और युवती के रूप में की है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों में पहले से ही जान पहचान थी. दोनों एक दूसरे से पहले से ही प्रेम करते थे. सोमवार की सुबह 8 बजे युवती अपने घर से निकली थी. दोपहर घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. जहां गांव के जंगल में दोनों का शव पाया गया. शव मिलने के बाद युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मच गया.

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती का शव पाया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इसलिए दोनों का एक साथ आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बबूल के जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच

यह भी पढ़ें- Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.