संभल : जनपद के चंदौसी विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के पति रामपाल और बेटी सुगंधा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.
हालांकि बेटी सुगंधा की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह होम आइसोलेट है. वहीं, उनके पति रामपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : हयातनगर थाने के सभी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
300 के पार हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
संभल में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 22 मार्च से तेज हुए संक्रमण के दौर ने अब पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज संभल नगर में हैं जिनकी संख्या 300 के पार बताई जा रही है. मौजूदा समय में नए संक्रमित 289 और पूरे जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 919 है.