संभल में तीमारदार और स्टाफ के बीच मारपीट, युवक हिरासत में - संभल कोविड अस्पताल
संभल के कोविड अस्पताल में एक तीमारदार और अस्पताल स्टाफ के बीच शनिवार को कहासुनी हो गई. इसके बाद तीमारदार ने अस्पताल में काफी तोड़फोड़ की और वहां से भाग निकला. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
संभल : जिले में शनिवार को एशियन हसीना एल-2 कोविड हॉस्पिटल में स्टाफ और तीमारदार के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. इसमें अस्पताल का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है. फिलहाल, तीमारदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : संभल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दो जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
क्या है पूरा मामला
जनपद का एशियन हसीना बेगम अस्पताल इस समय कोविड एल-2 अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी एक युवक की संक्रमित मां एशियन हॉस्पिटल में भर्ती है. शनिवार को युवक की अस्पताल के स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई. बताया जाता है कि उसकी मां को दिए जाने वाले ऑक्सीजन के फ्लो मीटर में पानी खत्म हो गया था, इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. स्टाफ ने फ्लो मीटर में पानी भी डाल दिया लेकिन युवक को पानी की गुणवत्ता को लेकर संदेह था.
पुलिस हिरासत में तिमारदार युवक
इसके बाद वह स्टाफ से उलझ गया. आरोप है कि युवक ने अस्पताल के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. तोड़फोड़ भी की. घटना को अंजाम देने के बाद तीमारदार वहां से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे चंदौसी मार्ग स्थित गांव गोविंदपुर से पकड़ लिया. युवक पुलिस के हिरासत में है.