संभल: दो मासूम बच्चों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उत्तर प्रदेश के संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस की बताई जा रही है. इसमें एडीएम और एएसपी की मौजूदगी में दो बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे और भू-माफिया से पिता की जान बचाने की गुहार लेकर अफसरों के पास पहुंचे बच्चों ने न्याय की गुहार लगाई है. एडीएम ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही बच्चों को लाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है.
मामला गुन्नौर तहसील स्थित संपूर्ण समाधान दिवस का है. जहां 18 नवंबर को एडीएम प्रदीप वर्मा एवं एएसपी श्रीश चंद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. दोनों अधिकारी बारी-बारी से फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे. इसी बीच गुन्नौर तहसील इलाके के गांव गोंठना के रहने वाली 10 साल की लड़की व आठ साल का लड़का समाधान दिवस में पहुंचे.
उनके हाथों में तख्तियां थी, जिस पर स्लोगन में लिखा था कि "क्या मेरे पापा की माफिया परिवार द्वारा हत्या होने पर कार्रवाई करेगा प्रशासन?", इसके अलावा भू-माफिया की प्रशासन से मिलीभगत के सवाल उठाए गए. बच्चों के हाथों में इस तरह की स्लोगन लिखी तख्तियां देखकर अधिकारियों में खलबली मच गई. इस दौरान एडीएम और एएसपी ने दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उनकी पूरी बात सुनी.
इसके बाद एडीएम और एएसपी ने उन्हें समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देकर गाड़ी से घर भेज दिया. शिकायती पत्र में बच्चों ने आरोप लगाया कि गुन्नौर क्षेत्र के एक भू-माफिया ने अवैध रूप से कई जगह पर पट्टे कब्जाए हुए हैं. गुन्नौर के ही हीरापुर में उनके पिता का एक प्लॉट है, उस पर भी भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है. अब आरोपी कम पैसे में बेचने के लिए दबाव बना रहा है.
बच्चों का आरोप है कि जांच में दोषी होने पर भी प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. यही नहीं अब उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. स्कूल यूनिफॉर्म में शिकायत लेकर पहुंचे बच्चों की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि उनकी एवं एएसपी की अध्यक्षता में गन्नौर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें दो बच्चे पहुंचे थे.
जमीन के विवाद को लेकर बच्चों ने आरोप लगाए थे, जिसकी जांच गुन्नौर तहसीलदार एवं सीओ कर रहे हैं. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में बच्चों को लाने वाले के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.