संभल : भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल सोमवार को शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. दावा किया कि निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी. कहा कि यूपी निकाय चुनाव बीजेपी के लिए सेमीफाइनल है. इसी को ध्यान में रखते हुए 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
निकाय चुनाव में संभल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की बीजेपी उम्मीदवार पारुल शर्मा के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी. भारतीय जनता पार्टी को सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. मुसलमान लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों के लिए काम किया है, इसलिए लोग भाजपा से जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यूपी निकाय चुनाव को सेमीफाइनल की तरह ले रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा मैदान में उतरी है. राजेश सिंघल ने दावा करते हुए कहा कि 2023 के निकाय चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है, 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. संभल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके राजेश सिंघल ने संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और लगातार 7 बार से विधायक रहने के बाद भी उन्होंने संभल में कोई विकास कार्य नहीं कराया.
राजेश सिंघल ने सपा विधायक इकबाल महमूद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लोगों ने जमीनों पर कब्जे किए, गुंडे, माफियाओं और बलात्कारियों को संरक्षण दिया. संभल के पिछड़ेपन के लिए विधायक इकबाल महमूद जिम्मेदार हैं. संभल में समाजवादी पार्टी के दो गुटों में बंटे होने पर उन्होंने कहा कि अब संभल की जनता समाजवादी पार्टी को समझ चुकी है और अब आने वाला समय भाजपा का है, इसलिए जनता का झुकाव अब भारतीय जनता पार्टी की ओर है.
यह भी पढ़ें : संभल में सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने दारोगा को हड़काया, Video Viral