ETV Bharat / state

संभल: भाजपा विधायक ने तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - sambhal mla accuses ado panchayat

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद डीएम सहित सीएम योगी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की बात कही है. शिकायती पत्र में विधायक ने प्रभारी एडीओ पंचायत के खिलाफ कर्मचारियों और प्रधानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:25 PM IST

संभल: जिले में गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजीत कुमार राजू ने तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने डीएम सहित सीएम को शिकायती पत्र भी भेज दिया है. इस शिकायती पत्र में कर्मचारी व प्रधानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. जुनावेई विकास खण्ड में तैनात तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार पर तमाम गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसमें तत्कालीन एडीओ सुरेंद्र कुमार पर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अपने निजी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का भी आरोप लगा है. इसके दस्तावेज भी सामने आए हैं.

प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा आरोप सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान भी तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत के खिलाफ मैदान में आ गए हैं. उनके आरोप हैं कि एडीओ पंचायत ने उनसे अवैध वसूली की है. इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की है. भाजपा विधायक का कहना है कि तत्कालीन एडीओ पंचायत की लगातार शिकायतें मिली हैं. शिकायत में पाया गया कि जो पैसा विकास के लिए आता है उस पैसे में से एडीओ पंचायत कर्मचारियों से कमीशन की मांग करते हैं और नहीं देने पर दबाव बनाकर कार्रवाई की धमकी दी जाती है.


विधायक ने डीएम, सीएम को भेजा शिकायती पत्र
वहीं इस मामले पर जब तत्कालीन एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पंचायती राज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधायक तत्कालीन एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायती पत्र डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है.

पत्र मिलने पर सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने प्रभारी एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार को पद से हटाकर उनके मूल स्थान ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर जुनावेई विकास खण्ड में ही तैनात कर दिया है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का भी गठन कर दिया गया है, जिनका काम तमाम आरोपों की गंभीरता से जांच करना ही होगा.

संभल: जिले में गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजीत कुमार राजू ने तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने डीएम सहित सीएम को शिकायती पत्र भी भेज दिया है. इस शिकायती पत्र में कर्मचारी व प्रधानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. जुनावेई विकास खण्ड में तैनात तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार पर तमाम गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसमें तत्कालीन एडीओ सुरेंद्र कुमार पर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अपने निजी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का भी आरोप लगा है. इसके दस्तावेज भी सामने आए हैं.

प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
प्रभारी एडीओ पंचायत पर लगा आरोप सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान भी तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत के खिलाफ मैदान में आ गए हैं. उनके आरोप हैं कि एडीओ पंचायत ने उनसे अवैध वसूली की है. इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की है. भाजपा विधायक का कहना है कि तत्कालीन एडीओ पंचायत की लगातार शिकायतें मिली हैं. शिकायत में पाया गया कि जो पैसा विकास के लिए आता है उस पैसे में से एडीओ पंचायत कर्मचारियों से कमीशन की मांग करते हैं और नहीं देने पर दबाव बनाकर कार्रवाई की धमकी दी जाती है.


विधायक ने डीएम, सीएम को भेजा शिकायती पत्र
वहीं इस मामले पर जब तत्कालीन एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पंचायती राज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधायक तत्कालीन एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायती पत्र डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है.

पत्र मिलने पर सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने प्रभारी एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार को पद से हटाकर उनके मूल स्थान ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर जुनावेई विकास खण्ड में ही तैनात कर दिया है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का भी गठन कर दिया गया है, जिनका काम तमाम आरोपों की गंभीरता से जांच करना ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.