संभल: दीपावली के मौके पर जुए के मामले को लेकर पुलिस पर भाजपा नेता से मारपीट का बड़ा आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि भाजपा नेता को नाक से कूल्हे तक गंभीर चोटें आई हैं. एसपी के मुताबिक, सरकारी कामकाज में व्यवधान का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है,
एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि गांव में जुए की सूचना पर चार पुलिस कर्मी गए थे, जहां पुलिस मजामत हुई है. सरकारी कामकाज में व्यवधान का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर घटना को लेकर भाजपाइयों में खासा आक्रोश है. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड्गवंशी ने कहा कि थाना पुलिस से बात हुई थी. हमारी जानकारी में मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया है. पूरे प्रकरण की प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दे दी गई है. उचित कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- संभल में बच्चों के विवाद में एक की मौत, छह घायल