संभलः संभल में पराली जलाने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां डीएम ने फसल अवशेष जलाने के मामले में 2 किसानों पर जुर्माना लगाया है. डीएम ने 2500-2500 रुपए के हिसाब से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि, पिछले दिनों संभल जिले के सिरसी और गुमथल गांव में फसल अवशेष पराली जलाने के दो मामले प्रकाश में आए थे. जिन पर जिला प्रशासन ने जुर्माना लगाया है. अब इन किसानों से 2500-2500 रुपए के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. संभल जिले के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पराली जलाना पूर्ण रूप से वर्जित है. लेकिन बावजूद इसके कुछ किसान पराली जला रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है . इसके अलावा उन्होंने किसानों से कहा है कि पराली को किसान जलाए नहीं बल्कि गौशालाओं को दान करें. ताकि सर्दी में पशुओं के काम में इनको लाया जा सके.
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 2 किसानों पर पराली जलाने के मामले में कार्रवाई की गई है. ऐसे किसानों को सेटेलाइट के माध्यम से चिन्हित किया जाएगा. जो पराली जला रहे हैं और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, डीएम की कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जब सांड के गर्दन में फंसी साइकिल, मची अफरा-तफरी, देखिए रोचक VIDEO