संभल: जिले में अब खाकीधारी महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. खाकी ही खाकी को बदनाम करने की कोशिश में लगी है. ताजा मामला महिला दारोगा के साथ अभद्रता और गाली गलौज का मामला सामने आया है. दो सिपाहियों पर महिला दारोगा के साथ अभद्रता और गाली गलौज का आरोप है. महिला दारोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने इस मामले में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया है.
मामला बहजोई थाना इलाके के इस्लामनगर चौराहे के पास का है. जिले के चंदौसी में गणेश चतुर्थी का मेला चल रहा है. मेले में काफी तादात में पुलिस फोर्स लगाई गई है. पड़ोसी जनपद अमरोहा से भी पुलिस बुलाई गई है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है. अमरोहा जिले के गजरौला में तैनात महिला दारोगा को भी गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी पर लगाया गया है.
इसे भी पढ़े-यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर महिला से की अश्लील बातें, एसपी ने किया सस्पेंड
बुधवार को महिला दारोगा की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई तो वह अपनी गाड़ी से गजरौला के लिए रवाना हुई. इसी दौरान एक गाड़ी में सवार दो युवकों ने महिला दारोगा का पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ ही दूरी पर जाकर गाड़ी को रोक लिया. आरोप है कि दोनों गाड़ी सवार युवकों से जब महिला दारोगा ने पीछा करने का कारण पूछा तो दोनों ही युवकों ने महिला दारोगा से गाली गलौज और अभद्रता करनी शुरू कर दी. इसके बाद महिला दारोगा ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवकों द्वारा गाली गलौज और अभद्रता की घटना से आहत होकर महिला दारोगा ने बहजोई थाने में उनके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. हैरानी की बात यह है कि महिला दारोगा से अभद्रता और गाली गलौज करने वाले दोनों आरोपी पुलिस महकमे से ही हैं.
इस पूरे मामले पर बहजोई पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि चंदौसी के गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी पर तैनात महिला दारोगा ने अभद्रता और गाली गलौज के मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों का चालान कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पवन चौधरी और रविंद्र की पहचान यातायात पुलिस और डायल 112 पुलिस के आरक्षी के रूप में हुई है. घटना में प्रयुक्त गाड़ी को सीज कर दिया गया है. एसपी ने इस मामले में दोनों आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़े-अमरोहा का थप्पड़बाज दारोगा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया सस्पेंड