ETV Bharat / state

एसीएमओ की फिसली जुबान, बोले-ऐसा कोई विभाग नहीं जहां सुविधा शुल्क न लिया जाता हो, देखें VIDEO - अस्पताल सुविधा शुल्क

संभल में किसानों के धरने के दौरान एसीएमओ उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुविधा शुल्क को लेकर उनकी जुबान फिसल गई (ACMO irresponsible statement). इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

े्प
े्पि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 12:36 PM IST

संभल में एसीएमओ की फिसली जुबान.

संभल : जिले के स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ की जुबान फिसल गई. उन्होंने धरना दे रहे किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने के दौरान सुविधा शुल्क पर बड़ी बात कह दी. कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो. एसीएमओ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि संभल के जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 जनवरी को किसानों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मियों पर इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए धरना दिया था. काफी तादाद में किसानों ने धरना देकर आरोपी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसानों के धरने की खबर के बाद एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसीएमओ ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जिसमें सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो.

धरने के दौरान एसीएमओ की जुबान फिसलने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ डॉक्टर तरन्नुम रजा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग में इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन कई जगहों पर विभाग के अफसर ही अपना रवैया सुधारने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार से पार्टी कार्यालय के लिए मांगी नई जगह, कहा- हो सकती है अनहोनी

संभल में एसीएमओ की फिसली जुबान.

संभल : जिले के स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ की जुबान फिसल गई. उन्होंने धरना दे रहे किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने के दौरान सुविधा शुल्क पर बड़ी बात कह दी. कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो. एसीएमओ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि संभल के जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 जनवरी को किसानों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मियों पर इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए धरना दिया था. काफी तादाद में किसानों ने धरना देकर आरोपी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसानों के धरने की खबर के बाद एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसीएमओ ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जिसमें सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो.

धरने के दौरान एसीएमओ की जुबान फिसलने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ डॉक्टर तरन्नुम रजा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग में इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन कई जगहों पर विभाग के अफसर ही अपना रवैया सुधारने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार से पार्टी कार्यालय के लिए मांगी नई जगह, कहा- हो सकती है अनहोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.