संभलः जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने (under construction wall collapse) से एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों में 3 की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सैजना अहरान गांव का है. यहां किशन बाबू के घर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को किशन बाबू , पानवीर, बनवारी और सुनीता घर में बैठे थे, तभी अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई. जिससे 4 लोग उसमें दब गए. निर्माणाधीन मकान की दीवार के मलबे में 4 लोगों के दब होने की आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला.
108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां 3 की नाजुक हालत देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. अधीक्षक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि गंभीर हालत में किशन बाबू पान वीर और बनवारी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, महिला सुनीता को कम चोट आने के वजह से उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मकान में पत्थर फेंककर दहशत फैलाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने भेजा जेल