सहारनपुर: जनपद की पूर्वी यमुना नहर में रविवार को बेहद गर्मी थी. गर्मी से निजात पाने के लिए एक किशोर नहर में नहाने गया था. लेकिन, अचानक वह डूब गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. किशोर के डूबने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को नहर से बाहर निकाला. परिवार के लोग बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने घर ले गए. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग निवासी फैजान का 17 वर्षीय पुत्र समद गांव के ही पास पूर्वी यमुना नहर में रविवार को नहाने गया था. नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने पर समद डूब गया. समद के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किशोर की तलाश शुरू की, कुछ देर बाद ही समद का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई. वहीं, परिजन ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के किशोर के शव को अपने घर ले गए.
यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत
यह भी पढ़ें: यमुना नदी में डूबे दो युवक, एक की बची जान एक लापता
यह भी पढ़ें: दाह संस्कार में सम्मिलित होने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत
यह भी पढ़ें: बलिया: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत