सहारनपुर: जिले के गांव पखनपुर के युवा प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने में रंग भरने में जुटे हैं. अपना व्यापार शुरू कर युवाओं ने आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाया है. रोजगार के इसी तरीके से युवा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.
जिले के गंगोह विधानसभा क्षेत्र के गांव पखनपुर में कुछ युवा आत्मनिर्भर बनने के पथ पर अग्रसर हैं. वे राजस्थान से पत्थर लाकर गांव में ही सिल बट्टा बनाने का काम कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक छैनी-हथौड़े का प्रयोग करके पत्थर पर नक्काशी उकेरकर उसे सिल बट्टे की शक्ल देते हैं.
युवा अपने इस व्यवसाय से घर का गुजर-बसर तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनसे जुड़े फेरी करने वाले भी इस व्यवसाय से अपनी रोजी-रोटी कमाने का काम कर रहे हैं. पत्थर की नक्काशी कर सिल बट्टा बनाने वाले युवाओं ने बताया कि पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा है. उन्होंने देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर वे रोजाना अपने प्लॉट पर सील बट्टे बनाकर गांव-गांव फेरी बनकर बेचते हैं. इससे ही उनके घर का गुजर-बसर हो रहा है.