सहारनपुर: जिले के पुलिस लाइन क्वार्टर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को मृतक आश्रित कोटे से आरक्षी पद पर जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक की उम्र 18 वर्ष के करीब थी
- मामला सहारनपुर के पुलिस लाइन का है.
- एक युवक ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- बताया जा रहा है कि युवक ने ग्रह कलेश के कारण यह कदम उठाया है.
- मृतक युवक के अपने पिता की जगह पुलिस में भर्ती होना था.
- युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष के करीब बतायी जा रही है.
- मृतक के पिता की 2014 में ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी.
- पिता की मौत के बाद परिवार सहारनपुर पुलिस लाइन में आकर रहने लगा था.
- पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है.
मृतक आश्रित को लेकर एक सिपाही का बेटा यहां पुलिस लाइन में रह रहा था, जिसके पिता की नौकरी के दौरान मृत्यु हो गई थी. उन्हीं की जगह पर उक्त युवक का आरक्षी पद पर जल्द ही ज्वाइन होना था, लेकिन बीती रात किसी बात को लेकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
- दिनेश कुमार पी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक