सहारनपुर: बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए व्यापार मंडल ने अनोखी पहल की है. विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले व्यापारियों ने न सिर्फ पौधे वितरित किए हैं, बल्कि हर किसी से पांच पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं. डॉक्टर संजीव मिगलानी ने व्यापार मंडल की इस पहल की सराहना की और बढ़ते प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में होने वाली बीमारियों की भी जानकारी दी है.
जिले में बढ़ता प्रदूषण
जिले में बढ़ते प्रदूषण और जंगलों के होते सफाए को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले लोगों में जागरुकता अभियान चलाया गया. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पौधे वितरित कर पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की भी लोगों से अपील की है.
घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधों का भी वितरण
शहरी माहौल को देखते हुए व्यापारियों ने आउटडोर और इनडोर, दोनों तरह के पौधे वितरित कर पर्यावरण प्रेमी होने का संदेश दिया. इस दौरान व्यापारियों ने बनावटी सजावट के पौधे भी प्रदर्शित किए और बताया कि प्लास्टिक के पौधों से घर की सजावट तो की जा सकती है लेकिन इनसे ऑक्सिजन नहीं मिल सकती.
व्यापारियों ने ली शपथ
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने शपथ ली कि हर व्यापारी 5 पेड़ अपने घर, बगीचे में लगाएगा. इसके अलावा अपने रिस्तेदारो, मित्रो और शुभ चिंतकों से पौधे लगाने की अपील भी की गई.