ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मौसम देखकर ही श्रद्धालु मां शाकंभरी का दर्शन करने घर से निकलें - Weather Alert in Saharanpur

सहारनपुर सिद्धपीठ मां शाकंभरी मेले के (Siddhpeeth Maa Shakambhari fair) चलते मौसम विभाग के अलर्ट जारी करते ही प्रशासन ने कमर कस ली है. सुरक्षा के लिए डीएम और एसएसपी सहित पूरा प्रशासन मेला परिक्षेत्र में मौजूद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:21 PM IST

डीएम और एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने संभाली कमान

सहारनपुर: मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते ही पुलिस प्रशासन ने किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए कमर कस ली है. सिद्धपीठ मां शाकंभरी परिक्षेत्र में नवरात्र पर लगे मेले में कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए डीएम एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने कमान संभाल ली है. बारिश और तेज हवाओं के चलते श्रद्धालुओं में अफरातफरी का माहौल पैदा होते ही डीएम और एसएसपी ने श्रद्धालुओं को रोका है.

श्रद्धालुओं से मौसम देखकर दर्शन करने की अपील: डीएम और मंदिर व्यवस्थापक ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम देखकर ही मां शाकंभरी के दर्शन के लिए घर से निकले. नवरात्रों पर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में लगे मेले में सुबह से ही डीएम और एसएसपी मौजूद हैं. डीएम और एसएसपी ने नदी में लगी दुकानों को हटवा दिया है.

इसे भी पढ़े-Navratri 2023: काशी में मां ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन से मिलती है नवग्रहों दोष से मुक्ति

सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा: डीएम और एसएसपी ने मेले का निरीक्षण करते हुए मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेक किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेला परिक्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था को चैक कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, एडीएम एफ रजनीश मिश्रा, एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ रुचि गुप्ता, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ, बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं.

मंदिर व्यवस्थापक ने की श्रद्धालुओं से अपील: मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु मौसम देखकर ही आए. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालु अपने घरों में रहकर ही मां शाकंभरी की आराधना करें.


यह भी पढ़े-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दरबार में टेका माथा, मंदिर के सौंदर्यीकरण पर विचार-विमर्श

डीएम और एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने संभाली कमान

सहारनपुर: मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते ही पुलिस प्रशासन ने किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए कमर कस ली है. सिद्धपीठ मां शाकंभरी परिक्षेत्र में नवरात्र पर लगे मेले में कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए डीएम एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने कमान संभाल ली है. बारिश और तेज हवाओं के चलते श्रद्धालुओं में अफरातफरी का माहौल पैदा होते ही डीएम और एसएसपी ने श्रद्धालुओं को रोका है.

श्रद्धालुओं से मौसम देखकर दर्शन करने की अपील: डीएम और मंदिर व्यवस्थापक ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम देखकर ही मां शाकंभरी के दर्शन के लिए घर से निकले. नवरात्रों पर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में लगे मेले में सुबह से ही डीएम और एसएसपी मौजूद हैं. डीएम और एसएसपी ने नदी में लगी दुकानों को हटवा दिया है.

इसे भी पढ़े-Navratri 2023: काशी में मां ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन से मिलती है नवग्रहों दोष से मुक्ति

सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा: डीएम और एसएसपी ने मेले का निरीक्षण करते हुए मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेक किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेला परिक्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यातायात व्यवस्था को चैक कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, एडीएम एफ रजनीश मिश्रा, एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ रुचि गुप्ता, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ, बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं.

मंदिर व्यवस्थापक ने की श्रद्धालुओं से अपील: मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु मौसम देखकर ही आए. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालु अपने घरों में रहकर ही मां शाकंभरी की आराधना करें.


यह भी पढ़े-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दरबार में टेका माथा, मंदिर के सौंदर्यीकरण पर विचार-विमर्श

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.