ETV Bharat / state

महिला मरीज से दुष्कर्म कर वार्ड ब्वॉय फरार, जानें क्या कहती है पुलिस

सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.

ETV BHARAT
महिला मरीज से दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:35 PM IST

सहारनपुर. एक ओर जहां योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लाख दावे कर रही है, वहीं बेखौफ मनचले न सिर्फ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं बल्कि दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देकर सरकारी दावों की पोल भी खोल रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के सरकारी अस्पताल का सामने आया है. यहां वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं, महिला के विरोध करने पर आरेापी ने जान से मारने की धमकी भी दी. वारदात के बाद से वह फरार बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक थाना देहात कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी महिला 22 मार्च को हल्का बुखार, खांसी और अन्य बीमारियों के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. उस वक्त वार्ड में कई अन्य मरीज भी भर्ती थे लेकिन 23 मार्च को उन मरीजों की छुट्‌टी कर दी गई जबकि महिला मरीज वार्ड में ही भर्ती थी. इसी का फायदा उठाकर वार्ड ब्वाय शुभम् सैनी ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी शुभम् ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

वारदात की जानकारी लगते ही पीड़िता के परिजनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने मेडिकल प्रशासन को इसकी शिकायत की तो वार्ड ब्वाय मौके से फरार हो गया. आनन-फानन कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से वार्ड ब्वाय को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. उधर, घटना के बाद महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे माहीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि परिजनों ने अभी तक आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ तहरीर नहीं दी है.

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने अपने विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर एक लेटर जारी किया है. इसमें मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कंपनी अवनि परिधि एंड एनर्जी कम्युनिकेशन के अधिकारियों ने शुभम को बर्खास्त कर दिया है. लेटर में मौखिक सूचना पुलिस को देने का जिक्र भी किया गया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं आई है. यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर. एक ओर जहां योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लाख दावे कर रही है, वहीं बेखौफ मनचले न सिर्फ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं बल्कि दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देकर सरकारी दावों की पोल भी खोल रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के सरकारी अस्पताल का सामने आया है. यहां वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं, महिला के विरोध करने पर आरेापी ने जान से मारने की धमकी भी दी. वारदात के बाद से वह फरार बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक थाना देहात कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी महिला 22 मार्च को हल्का बुखार, खांसी और अन्य बीमारियों के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी. उस वक्त वार्ड में कई अन्य मरीज भी भर्ती थे लेकिन 23 मार्च को उन मरीजों की छुट्‌टी कर दी गई जबकि महिला मरीज वार्ड में ही भर्ती थी. इसी का फायदा उठाकर वार्ड ब्वाय शुभम् सैनी ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी शुभम् ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

वारदात की जानकारी लगते ही पीड़िता के परिजनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने मेडिकल प्रशासन को इसकी शिकायत की तो वार्ड ब्वाय मौके से फरार हो गया. आनन-फानन कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से वार्ड ब्वाय को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. उधर, घटना के बाद महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे माहीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि परिजनों ने अभी तक आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ तहरीर नहीं दी है.

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने अपने विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर एक लेटर जारी किया है. इसमें मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कंपनी अवनि परिधि एंड एनर्जी कम्युनिकेशन के अधिकारियों ने शुभम को बर्खास्त कर दिया है. लेटर में मौखिक सूचना पुलिस को देने का जिक्र भी किया गया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं आई है. यदि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.