सहारनपुर: जिले के नानौता थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 15 हजार के इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश का एक साथी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला-
- मामला नानौता थाना क्षेत्र का है.
- यहां के जंगलों में बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी.
- इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया.
- अपने आपकों घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस की जबावी कार्रवाई में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
- बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़े: चंदौली: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा, गेहूं क्रय केंद्र सीज
पकड़ा गया बदमाश 15 हजार का इनामी है. बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. कई लूट की वारदातों को भी उसने अंजाम दिया है.
दिनेश कुमार पी. एसएसपी