सहारनपुर: बेहट तहसील में दो गांव के किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के लोगों का धरना पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर चल रहा है. इससे पहले भी ग्रामीण प्रदर्शन कर विरोध जता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई होती न देख कर ग्रामीण अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल की वजह से कई ग्रामीणों की तबीयत भी खराब हो चुकी है, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.
क्या है मामला
- बेहट तहसील के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.
- इस मांग को लेकर दोनों गांवों के लोग लोकसभा ओर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं.
- वहीं अब एक बार फिर ग्रामीणों ने नदी किनारे टेंट लगाकर भूख हड़ताल करना शुरू कर दिया है.
- उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.
ग्रामीणों ने कही अपनी बात
- ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद न तो पुल बन सका और न ही सड़क और तटबंध बनाए गए.
- ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में गांव एक टापू बन कर रह जाते हैं.
- दोनों गांवों की करीब सात हजार की आबादी का तहसील मुख्यालय सहित बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट जाता है.
- ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी गांव की ओर आ जाता है, जिसमें मवेशी बह जाते हैं.
मामला संज्ञान में है. ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों से लगातार बातचीत की जा रही है. जल्द ही मौके पर काम शुरू कराया जाएगा.
-युवराज सिंह, एसडीएम