ETV Bharat / state

सहारनपुर: भूख हड़ताल पर बैठे कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी - demand of bridge in saharanpur

सहारनपुर में नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर शाहपुर और मलकपुर गांव के लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इससे पहले भी प्रदर्शन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों की तबीयत खराब.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: बेहट तहसील में दो गांव के किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के लोगों का धरना पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर चल रहा है. इससे पहले भी ग्रामीण प्रदर्शन कर विरोध जता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई होती न देख कर ग्रामीण अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल की वजह से कई ग्रामीणों की तबीयत भी खराब हो चुकी है, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.

भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों की तबीयत खराब.

क्या है मामला

  • बेहट तहसील के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.
  • इस मांग को लेकर दोनों गांवों के लोग लोकसभा ओर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं.
  • वहीं अब एक बार फिर ग्रामीणों ने नदी किनारे टेंट लगाकर भूख हड़ताल करना शुरू कर दिया है.
  • उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.

ग्रामीणों ने कही अपनी बात

  • ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद न तो पुल बन सका और न ही सड़क और तटबंध बनाए गए.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में गांव एक टापू बन कर रह जाते हैं.
  • दोनों गांवों की करीब सात हजार की आबादी का तहसील मुख्यालय सहित बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट जाता है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी गांव की ओर आ जाता है, जिसमें मवेशी बह जाते हैं.

मामला संज्ञान में है. ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों से लगातार बातचीत की जा रही है. जल्द ही मौके पर काम शुरू कराया जाएगा.

-युवराज सिंह, एसडीएम

सहारनपुर: बेहट तहसील में दो गांव के किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के लोगों का धरना पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर चल रहा है. इससे पहले भी ग्रामीण प्रदर्शन कर विरोध जता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई होती न देख कर ग्रामीण अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल की वजह से कई ग्रामीणों की तबीयत भी खराब हो चुकी है, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.

भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों की तबीयत खराब.

क्या है मामला

  • बेहट तहसील के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं.
  • इस मांग को लेकर दोनों गांवों के लोग लोकसभा ओर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं.
  • वहीं अब एक बार फिर ग्रामीणों ने नदी किनारे टेंट लगाकर भूख हड़ताल करना शुरू कर दिया है.
  • उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होगा, तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे.

ग्रामीणों ने कही अपनी बात

  • ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद न तो पुल बन सका और न ही सड़क और तटबंध बनाए गए.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में गांव एक टापू बन कर रह जाते हैं.
  • दोनों गांवों की करीब सात हजार की आबादी का तहसील मुख्यालय सहित बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट जाता है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी गांव की ओर आ जाता है, जिसमें मवेशी बह जाते हैं.

मामला संज्ञान में है. ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर ग्रामीणों से लगातार बातचीत की जा रही है. जल्द ही मौके पर काम शुरू कराया जाएगा.

-युवराज सिंह, एसडीएम

Intro:Anchor:- सहरानपुर के बेहट तहसील इलाके के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के लोगो का धरना-भूख हड़ताल अभी भी जारी है....पिछले 15 जून से पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर गांव के लोग धरने पर बैठे थे.....लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होते देख ग्रामीणों ने3 अपना धरना भूख हड़ताल में तब्दील कर दिया.....ग्रामीणों की भूख हड़ताल में जहा कल यानि 23 जून को आधा दर्जन ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई थी.....जिसके बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम,पुलिस अधिकारी और पूर्व विधायक भी पहुंचे थे....लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था....इसके बाद आज फिर ग्रामीणों की भूखहड़ताल के चलते हालत बिगड़ने की बात सामने आई....जिसमे दर्जनभर लोगो को हालात बिगड़ने से सीएचसी बेहट भर्ती कराया गया है......

दरअसल बेहट तहसील इलाके के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण पिछले काफी समय से बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग करते चले आ रहे हैं......इस मांग को लेकर दोनों गांवों के लोग लोकसभा ओर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं..... ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद ना तो नदी पर पुल बन सका और ना ही सड़क ओर तटबंध बनाए गए.....साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में गांव के चारों ओर से गुजर रही बरसाती नदियों में पानी आ जाता है और गांव एक टापू बन कर रह जाते हैं.....दोनों गांवो की करीब सात हजार की आबादी का तहसील मुख्यालय सहित बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट जाता है..... ना तो वे किसी मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं और ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं..... मजदूरी पर जाने वाले लोग कई कई दिन मजदूरी तक करने नही जा सकते.......इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी गांव की ओर आ जाता है....जिसमे मवेशी बह जाते है..... ग्रामीण अपनी जान बचाने को इधर उधर दौड़ लगाते है....बार बार मांग के बावजूद पुल न बनने से ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है.....और ग्रामीणों ने गांव में नदी किनारे टेंट लगाकर धरने के बाद भूख हडताल शुरू कर दी थी....फिलहाल ग्रामीण किसी भी हालत में भूखहड़ताल खत्म करने को राजी नही है.....साथ ही उनका दो टूक कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नही होगा वह तब तक आंदोलन करते रहेगे और यहां से नही हटेगे.....वही ग्रामीणों की भूखहड़ताल को अब भारतीय किसान यूनियन का साथ भी मिल गया है......किसानों ने गांव के लोगो को समर्थन देते हुए कहा कि अधिकारियों और सरकार को इस समस्या पर ध्यान देकर जल्द से जल्द काम शुरू कराना चाहिए...... अगर ऐसा नही होगा यो किसानों का प्रदर्शन चलता रहेगा

इतना ही नही मामले को लेकर एसड़ीएम युवराज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है....ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.....साथ ही मामले को लेकर लगातार ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है.....जल्द ही मौके पर काम शुरू कराया जाएगा.....Body:UP_SRE_BEHAT_GRAMIN_BHUKH HADTAAL_JARI


Anchor:- सहरानपुर के बेहट तहसील इलाके के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के लोगो का धरना-भूख हड़ताल अभी भी जारी है....पिछले 15 जून से पुल और सड़क बनवाने की मांग को लेकर गांव के लोग धरने पर बैठे थे.....लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होते देख ग्रामीणों ने3 अपना धरना भूख हड़ताल में तब्दील कर दिया.....ग्रामीणों की भूख हड़ताल में जहा कल यानि 23 जून को आधा दर्जन ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई थी.....जिसके बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम,पुलिस अधिकारी और पूर्व विधायक भी पहुंचे थे....लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था....इसके बाद आज फिर ग्रामीणों की भूखहड़ताल के चलते हालत बिगड़ने की बात सामने आई....जिसमे दर्जनभर लोगो को हालात बिगड़ने से सीएचसी बेहट भर्ती कराया गया है......

दरअसल बेहट तहसील इलाके के शाहपुर ओर हुसैन मलकपुर गांव के ग्रामीण पिछले काफी समय से बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनवाने की मांग करते चले आ रहे हैं......इस मांग को लेकर दोनों गांवों के लोग लोकसभा ओर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक कर चुके हैं..... ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद ना तो नदी पर पुल बन सका और ना ही सड़क ओर तटबंध बनाए गए.....साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में गांव के चारों ओर से गुजर रही बरसाती नदियों में पानी आ जाता है और गांव एक टापू बन कर रह जाते हैं.....दोनों गांवो की करीब सात हजार की आबादी का तहसील मुख्यालय सहित बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट जाता है..... ना तो वे किसी मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं और ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं..... मजदूरी पर जाने वाले लोग कई कई दिन मजदूरी तक करने नही जा सकते.......इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाढ़ का पानी गांव की ओर आ जाता है....जिसमे मवेशी बह जाते है..... ग्रामीण अपनी जान बचाने को इधर उधर दौड़ लगाते है....बार बार मांग के बावजूद पुल न बनने से ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है.....और ग्रामीणों ने गांव में नदी किनारे टेंट लगाकर धरने के बाद भूख हडताल शुरू कर दी थी....फिलहाल ग्रामीण किसी भी हालत में भूखहड़ताल खत्म करने को राजी नही है.....साथ ही उनका दो टूक कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नही होगा वह तब तक आंदोलन करते रहेगे और यहां से नही हटेगे.....वही ग्रामीणों की भूखहड़ताल को अब भारतीय किसान यूनियन का साथ भी मिल गया है......किसानों ने गांव के लोगो को समर्थन देते हुए कहा कि अधिकारियों और सरकार को इस समस्या पर ध्यान देकर जल्द से जल्द काम शुरू कराना चाहिए...... अगर ऐसा नही होगा यो किसानों का प्रदर्शन चलता रहेगा

इतना ही नही मामले को लेकर एसड़ीएम युवराज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है....ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.....साथ ही मामले को लेकर लगातार ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है.....जल्द ही मौके पर काम शुरू कराया जाएगा.....साथ ही जहा भूखहड़ताल से अब तक दर्जनों ग्रामीणों की हालत खराब हो चुकी है यो वही एसडीएम बेहट साहब मात्र 2 लोगो की तबियत खराब बता रहे है....हालांकि तस्वीरों में आप देख सकते है कि दर्जनभर लोगो की हालत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.....

बाइट:-संजू....किसान
बाइट-सलीम..... ग्रामीण
बाइट:- युवराज सिंह.....एसडीएम ,बेहटConclusion:खुर्शीद आलम
सहारनपुर
तहसील बेहट
9719146039
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.