सराहरनपुर: सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन में खराबी होने के साथ-साथ कई अनियमितताएं निकलकर सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबरपुर गड़ी में जिस प्राइमरी स्कूल में हर वर्ष मतदान केंद्र लगता था, वहां इस वर्ष मतदान केंद्र न लगने के कारण मतदाताओं में काफी रोष है.
दरअसल, एक तरफ जहां सरकार लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के अपली करती है तो वहीं दूसरी तरफ सिस्टम में बड़ी खामी के चलते सहारनपुर जिले के देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबरपुर गड़ी से मतदान केंद्र ही समाप्त कर दिया गया है. दूसरे गांव में लगभग दो किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाया गया है, जिस कारण बुजुर्ग माहिलाएं और विकलांग मतदान करने नहीं जा पा रहे हैं.
अकबरपुर गड़ी से लगभग दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव में इस गांव का बूथ बना दिया गया है, जहां बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांगों का जाना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने आला अधिकारियों से भी इस बारे में पहले बात की थी, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते अब ग्रामीण दूसरे गांव में जाकर वोट डालने को मजबूर हैं.