सहारनपुर: जिले के बेहट थाना क्षेत्र के भोजेवाला गांव में ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया .जब वह व्यापारियों के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. लेकिन एक आरोपी ग्रामीणों के कब्जे से छूटकर फरार हो गया. वहीं पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के थाना बेहट इलाके के भोजेवाला गांव में दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया.
- जब वह व्यापारियों के यहा चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे
- पकड़े गए चोरो में एक आरोपी ग्रामीणों के कब्जे से छूटकर फरार हो गया.
- इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की न सिर्फ जमकर धुनाई कर डाली बल्कि चोर की पूरे गांव में बारात तक निकाल दी.
- वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया.
- इसके साथ ही ग्रामीणों ने चोरों के पास से चोरी किया सामान भी पकड़ा है.
- ग्रामीणों के मुताबिक पकडा गया चोर बेहद शातिर बताया जा रहा है क्योकि आरोपी इससे पहले भी इसी गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
- वहीं पकड़ा गया चोर पास के गांव संसारपुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
थाना बेहट क्षेत्र में एक अभियुक्त अजमद चोरी करते हुए पकड़ा गया है. गांव वालों ने उसे पुलिस को सौंपा है. वहीं उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
विद्या सागर मिश्र, एसपी देहात, सहारनपुर