ETV Bharat / state

धारा 370 का विरोध करने वाले नहीं चाहते देशहित: सुरेश खन्ना - आर्टिकल 370 पर बयान

उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सहारनपुर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में राम मंदिर और धारा 370 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने धारा 370 पर दी प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण महारैली को संबोधित किया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि देश हित और कश्मीरियों की बेहतरी के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से कश्मीरी अवाम भी खुश है. कुछ विरोधी नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें देश और प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ विरोध करना ही उनकी राजनीति है.

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने धारा 370 पर दी प्रतिक्रिया.
क्या बोले नगर विकास मंत्री-
  • राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
  • इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा इसलिए इम मुद्दे पर कोई बयान देना ठीक नहीं है.
  • आर्टिकल 370 के सवाल पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ही यह संभव हुआ है.
  • देश में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को इतनी जल्दी हटाया जा सकता है.
  • मजबूत इच्छा शक्ति, नेतृत्व के निर्णय लेने की क्षमता और पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र की दृढ़ता से ही यह फैसला मुमकिन हुआ है.
  • इस फैसले के बाद साफ हो गया कि भाजपा सरकार देशहित में कड़े फैसले ले सकती है.
  • कश्मीर में 370 लागू होने से वहां विकास कार्य रुके हुए थे.
  • अब इस मामले पर विपक्ष कोर्ट जाने की बात कह रहा है जबकि आम लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं.
  • कश्मीरी अवाम ने बिना किसी बवाल के ईद का त्योहार मनाया.
  • कुछ गिने-चुने नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्हें केवल अपनी नेतागिरी से मतलब है.


बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की. रैली को संबोधित करने के बाद नगर विकास मंत्री ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी के साथ कई अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण महारैली को संबोधित किया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि देश हित और कश्मीरियों की बेहतरी के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से कश्मीरी अवाम भी खुश है. कुछ विरोधी नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें देश और प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ विरोध करना ही उनकी राजनीति है.

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने धारा 370 पर दी प्रतिक्रिया.
क्या बोले नगर विकास मंत्री-
  • राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
  • इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा इसलिए इम मुद्दे पर कोई बयान देना ठीक नहीं है.
  • आर्टिकल 370 के सवाल पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ही यह संभव हुआ है.
  • देश में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को इतनी जल्दी हटाया जा सकता है.
  • मजबूत इच्छा शक्ति, नेतृत्व के निर्णय लेने की क्षमता और पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र की दृढ़ता से ही यह फैसला मुमकिन हुआ है.
  • इस फैसले के बाद साफ हो गया कि भाजपा सरकार देशहित में कड़े फैसले ले सकती है.
  • कश्मीर में 370 लागू होने से वहां विकास कार्य रुके हुए थे.
  • अब इस मामले पर विपक्ष कोर्ट जाने की बात कह रहा है जबकि आम लोग इस फैसले से बेहद खुश हैं.
  • कश्मीरी अवाम ने बिना किसी बवाल के ईद का त्योहार मनाया.
  • कुछ गिने-चुने नेता इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्हें केवल अपनी नेतागिरी से मतलब है.


बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की. रैली को संबोधित करने के बाद नगर विकास मंत्री ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी के साथ कई अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई.

Intro:सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के नगरीय एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने न सिर्फ स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण महारैली को संबोधित किया बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सुरेश खन्ना ने यहां पीएम मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की और धारा 370 का विरोध करने वाले विरोधी दलों को गैर जिम्मेदार नेता बताया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया जिसके चलते शहर में सड़के, पीने का स्वच्छ पानी समेत तमाम योजनाएं जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबध्द है। राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम में विचाराधीन है और जो भी फैलसा कोर्ट से आएगा वही सर्वमान्य होगा।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को सहारनपुर दौरे पर आए। यहां उन्होंने डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने आसपास सफाई रखने से स्वास्थ्य भी सही रहेगा और शहर भी साफ सुथरा दिखेगा। महारैली को संबोधित करने के बाद नगर विकास मंत्री ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्मार्ट सिटी के साथ कई अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई। मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा सहारनपुर समेत 100 शहरों को स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल किया गया। स्मार्ट सिटी के लिए जितनी भी जरूरी आवश्यकतायें है जल्द से जल्द उनकी पूर्ति हो। विशेष रूप से सड़के अच्छी हो, पेय जल की व्यवस्था हो, शहर में सफाई व्यवस्था सही हो, जिससे जनता शहरों की तारीफ करे। स्मार्ट सिटी ही नही बल्कि जनपद की सभी स्थानीय बॉडी के माध्यम से जितनी सुविधाये अनुबंध है वे आमजन तक पहुंचाने का सरकारी लक्ष्य है। इसके लिए सहारनपुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है। इतना ही नही शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए रैली भी अयोजित की थी। सहारनपुर में बढ़ते अतिक्रमण पर बोलते हुए कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम से निजात दिलाने पर विचार विमर्श किया गया है। स्मार्ट सिटी के रूप में जब भारत सरकार ने घोषित किया तो सभी व्यवस्थाएं सैटेलाइट हों, चुस्त दुरुस्त हो ये सरकार की कोशिश है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सहारनपुर में नगर निगम, 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतो में 20 हजार से ज्यादा पात्रों को आवास वितरित के लिए चिन्हित किया गया है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को जल्द से जल्द आवास देने की कोशिश की जा रही है। अभी तक 3741 आवास बना कर वितरित किये जा चुके है। योजना के नाम पर वसूली करने वालो के खिलाफ़ कार्यवाई की बात कहकर गेंद जिलाधिकारी के पाले में फेंक दी। जिलाधिकारी ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई करेंगे। जिसके खिलाफ भी शिकायत आएगी उन्हें बख्सा नही जाएगा। सरकार की कोशिश है कि किसी भी गरीब पात्र से कोई पैसा ना ले।
राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसके बारे में हम कुछ नही कह सकते, न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वही हम सबको मान्य होगा।
आर्टिकल 370 के सवाल पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब मोदी जी की अगुवाई में ही संभव हुआ है। वरना देश मे कितने लोग ऐसे है जो यह उम्मीद करते थे कि कश्मीर से इतनी जल्दी आर्टिकल 370 हट जाएगी। लेकिन एक इच्छा शक्ति , एक मजबूत नेतृत्व का निर्णय लेने की क्षमता और पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र में जो घोषणा की गई थी उसके प्रति निष्ठा का परिणाम है। जिसने यह साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार कड़े से कड़ा फैसला ले सकती है। जबकि कश्मिर में 370 लागू होने से नुकसान था। 370 लागू होने से वहां विकास कार्य रुके हुए थे। इतना ही नही जम्मूकश्मीर में वहां विधान सभा जब तक कोई कानून अलग से पास नही कर देती तब तक वहां पर वह लागू ही नही होगा। विपक्ष के कोर्ट जाने के सवाल पर कहा कि जिन्हें जाना है वो जाए लेकिन देश की जनता और कश्मीर की आवाम इस फैसले से बहुत खुश है। जिसका उदाहरण कल ईद के दिन देखने को मिला है। वहां की आवाम ने पहली बारबिना किसी बवाल के शांति से ईद मनाई है। पूरी जनता ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है जबकि कुछ गिनेचुने नेताओ ने विरोध किया है। उन्हें केवल अपनी नेतागिरी से मतलब है देश प्रदेश कहीं जाए। उनका जन कल्याण से कोई लेना देना नही है तभी वे ऐसे अनाप सनाप बोलते हैं।

बाईट - सुरेश खन्ना ( नगर विकास मंत्री )


Conclusion:FVO - नगर विकास मंत्री के इस दौरे से जहां नगर निगम अधिकारियों की सांस अटकी हुई थी स्थानीय प्रशासन के भी हाथ पांव फुले हुए थे। लेकिन समीक्षा बैठक के बाद प्रशासन राहत की सांस ली है। अब देखना यह होगा कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने ने स्थानीय नगर निगम कितना कारगर साबित होता है।


रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.