ETV Bharat / state

सीमा हैदर की जांच के बीच सहारनपुर से यूपी ATS ने दो घुसपैठियों को किया गिरफ्तार - यूपी एटीएस

सीमा हैदर की जांच के बीच सहारनपुर से यूपी ATS ने दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 7:29 PM IST

लखनऊ: पाकिस्तान से भारत में अवैध रूप से रहने आई सीमा हैदर के मामले में चल रही जांच के बीच यूपी एटीएस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक यूपी के सहारनपुर में पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे थे. ये ये दोनो आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले है और एनआईए भोपाल द्वारा गिरफ्तार किए गए. ये शहादत हुसैन के परिवार की पैसे देकर मदद कर रहे थे.

यूपी एटीएस के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर के देवबंद से हबीबुल्लाह मिस्बाह और अहमदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनो अभियुक्त बांग्लादेश के रहने वाले है और कूटरचित भारतीय दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को भारतीय नागरिक के रूप मे बता कर अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं.



एटीएस की पूछताछ में दोनो ही आरोपियों ने बताया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से बार्डर पार करके यहां पर आए थे. दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट बंगाल के पते पर इन लोगों ने अवैध रूप से कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए और भारत में छिपकर रह रहे थे. हबीबुल्लाह ने अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए कूटरचित भारतीय दस्तावेजों के आधार पर आवेदन कर रखा है. अहमदुल्लाह उर्फ अब्दुल अवल से जेल में बन्द बांग्लादेशी अभियुक्त शहादत हुसैन से संबंध में पूछने पर बताया कि वो शहादत हुसैन को बहुत अच्छी तरह से जानता है, जो बांग्लादेश का रहने वाला है और अवैध तरीके से भारत में रह रहा था. शहादत हुसैन के भाई के द्वारा बांग्लादेश से रुपए भेजे गए थे जिसे अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को दे दिए थे.

एटीएस की पूछताछ में युवकों ने ये भी कबूला
दोनों युवकों ने बताया कि वे अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत में घुसे थे. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के पते पर इन लोगों ने अवैध रूप से कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए और भारत में छिपकर रहने लगे थे. हैरत की बात तो ये है कि हबीबुल्लाह ने भारतीय पासपोर्ट बनवाने लिए आवेदन किया हुआ है. वहीं, पूछताछ में अहमदुल्लाह उर्फ़ अब्दुल अवल ने बताया कि भोपाल से पकड़े गए शहादत हुसैन को वह बहुत अच्छे से जानता है. शाहदत हुसैन भी बांग्लादेश का रहने वाला है और अपनी पत्नी शमा परवीन के साथ भारत में रह रहा था.

एटीएस ने ये किया बरामद
ATS ने हबीबुल्लाह के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुल्क रसीद, 10 रुपए का स्टाम्प पेपर शपथ पत्र, राशन कार्ड और बांग्लादेश सरकार का वोटर आईडी कार्ड, फिनो बैंक की पासबुक, डच बांग्ला बैक, जन्म प्रमाण पत्र असम का, पैन कार्ड और लेटर मदरसा अल जमीयतुल इस्लामिया खानका ए मदनी (उर्दू भाषा) और 1700 रुपए बरामद किया. वहीं, अहमदुल्लाह से पासपोर्ट (बांग्लादेश), भारतीय वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड और 1230 रुपए, बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं वोटर आईडी कार्ड के साथ भारतीय निवास प्रमाण-पत्र व परिचय पत्र बरामद किए गए हैं. एटीएस ये भी पता लगा रही है कि आखिर दोनों युवकों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने में किसने मदद की. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि बांग्लादेशियों की देश में अवैध रूप से घुसपैठ कैसे हो रही है.



ये भी पढ़ेंः Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ये भी पढ़ेंः ज्योति मौर्या की तरह अध्यापिका बनते ही बीवी ने छोड़ा पति का साथ, दारोगा से आशिकी

लखनऊ: पाकिस्तान से भारत में अवैध रूप से रहने आई सीमा हैदर के मामले में चल रही जांच के बीच यूपी एटीएस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक यूपी के सहारनपुर में पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे थे. ये ये दोनो आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले है और एनआईए भोपाल द्वारा गिरफ्तार किए गए. ये शहादत हुसैन के परिवार की पैसे देकर मदद कर रहे थे.

यूपी एटीएस के मुताबिक गुरुवार को सहारनपुर के देवबंद से हबीबुल्लाह मिस्बाह और अहमदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनो अभियुक्त बांग्लादेश के रहने वाले है और कूटरचित भारतीय दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को भारतीय नागरिक के रूप मे बता कर अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं.



एटीएस की पूछताछ में दोनो ही आरोपियों ने बताया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से बार्डर पार करके यहां पर आए थे. दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट बंगाल के पते पर इन लोगों ने अवैध रूप से कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए और भारत में छिपकर रह रहे थे. हबीबुल्लाह ने अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए कूटरचित भारतीय दस्तावेजों के आधार पर आवेदन कर रखा है. अहमदुल्लाह उर्फ अब्दुल अवल से जेल में बन्द बांग्लादेशी अभियुक्त शहादत हुसैन से संबंध में पूछने पर बताया कि वो शहादत हुसैन को बहुत अच्छी तरह से जानता है, जो बांग्लादेश का रहने वाला है और अवैध तरीके से भारत में रह रहा था. शहादत हुसैन के भाई के द्वारा बांग्लादेश से रुपए भेजे गए थे जिसे अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को दे दिए थे.

एटीएस की पूछताछ में युवकों ने ये भी कबूला
दोनों युवकों ने बताया कि वे अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत में घुसे थे. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के पते पर इन लोगों ने अवैध रूप से कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए और भारत में छिपकर रहने लगे थे. हैरत की बात तो ये है कि हबीबुल्लाह ने भारतीय पासपोर्ट बनवाने लिए आवेदन किया हुआ है. वहीं, पूछताछ में अहमदुल्लाह उर्फ़ अब्दुल अवल ने बताया कि भोपाल से पकड़े गए शहादत हुसैन को वह बहुत अच्छे से जानता है. शाहदत हुसैन भी बांग्लादेश का रहने वाला है और अपनी पत्नी शमा परवीन के साथ भारत में रह रहा था.

एटीएस ने ये किया बरामद
ATS ने हबीबुल्लाह के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुल्क रसीद, 10 रुपए का स्टाम्प पेपर शपथ पत्र, राशन कार्ड और बांग्लादेश सरकार का वोटर आईडी कार्ड, फिनो बैंक की पासबुक, डच बांग्ला बैक, जन्म प्रमाण पत्र असम का, पैन कार्ड और लेटर मदरसा अल जमीयतुल इस्लामिया खानका ए मदनी (उर्दू भाषा) और 1700 रुपए बरामद किया. वहीं, अहमदुल्लाह से पासपोर्ट (बांग्लादेश), भारतीय वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड और 1230 रुपए, बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं वोटर आईडी कार्ड के साथ भारतीय निवास प्रमाण-पत्र व परिचय पत्र बरामद किए गए हैं. एटीएस ये भी पता लगा रही है कि आखिर दोनों युवकों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने में किसने मदद की. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि बांग्लादेशियों की देश में अवैध रूप से घुसपैठ कैसे हो रही है.



ये भी पढ़ेंः Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ये भी पढ़ेंः ज्योति मौर्या की तरह अध्यापिका बनते ही बीवी ने छोड़ा पति का साथ, दारोगा से आशिकी

Last Updated : Jul 20, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.