सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीति का अखाड़ा चुनावी दंगल के लिए सज चुका है. ETV भारत ने सहारनपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी से यूपी इलेक्शन को लेकर खास बातचीत की.
ETV भारत से EXCLUSIVE बातचीत में बीजेपी नेता ने पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है. संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर जिले की 7 सीट जीतने का दावा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) में योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं. योजनाओं के लाभर्थियों के सहारे सरकार सत्ता में आएगी.
ETV भारत से EXCLUSIVE बातचीत में डॉ. महेंद्र सैनी ने बताया कि भाजपा 6 महीने से लगातार चुनावी मोड में काम कर रही है. चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं. सभी कार्यकर्ता और संगठन मनोयोग के साथ चुनाव की तैयारियां पूरी कर चुके हैं.
आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस विधायक के बीजेपी में आने के सवाल पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि इससे चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता स्थिर हैं. वो पार्टी की नीति और सिंद्धातों पर विश्वास करता है. यही वजह है कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी के साथ है और रहेगा.
बीजेपी सहारनपुर अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी इस बार जनपद सहारनपुर की सात की सात विधानसभा सीट जीतने जा रही है. उनका दावा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी के मुकाबले में कोई नहीं है. विपक्षी दल केवल मुकबाले में आने के प्रयास कर रहे हैं.
ETV के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने लाभकारी योजनाएं, जनकल्याण की योजनाएं चलाई थी. योजनाओं के जितने भी लाभार्थी हैं उन सबसे लगातार संपर्क किया जा रहा है. सभी वर्गों में डोर टू डोर जाकर संपर्क कर बीजेपी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं. योगी सरकार में किए गए कार्यों के आधार पर जिले की सभी सीटें जीतने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप