लखनऊ: शहर में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए नगरीय परिवहन निदेशालय अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाने में जुटा है. सार्वजनिक वाहनों में सफर करने वालों को बेहतर सुविधा के लिए शहर में 100 और नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक ने नगरीय परिवहन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है. 100 नई बसें बेड़े में जुड़ने से रोजाना करीब 25 हजार यात्रियों को सफर में सहूलियत मिलेगी.
शहरवासियों को सस्ती और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरीय परिवहन निदेशालय अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा होगा. वर्तमान में शहर में 107 सीएनजी बसें और 140 इलेक्ट्रिक बसें चल रही है. इनमें अधिकतर सीएनजी बसें अब अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं. करीब 8-10 इलेक्ट्रिक बसें भी खराब हो चुकी हैं. बसों की संख्या कम होने से नादरगंज,चिनहट, कमता, बीकेटी, बंथरा, मड़ियांव, बालागंज, दुबग्गा और बीकेटी सहित आउटर में रहने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. इसका फायदा डग्गामार वाहन उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया बढ़ा, आज से लागू होंगी यह दरें - नगरीय परिवहन निदेशालय
नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक अब इलेक्ट्रिक बसें ही खरीदी जाएंगी. इन बसों में दिव्यांग भी आसानी से चढ़-और उतर सकेंगे. इनमें रैम्प भी लगा होगा. महिलाओं के सफर के लिए भी यह बसें अनुकूल साबित हो रही हैं. इलेक्ट्रिक बसें सीसीटीवी कैमरे से भी लैस हैं. प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलते ही नई बसें खरीदकर बस बेड़े में शामिल की जाएंगी.
नगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप वर्मा का कहना है, कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की तरफ से 100 इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलते ही बसें क्रय की जाएंगी. अब सीएनजी बसें नहीं खरीदी जाएंगी.
यह भी पढ़ें - लखनऊ में दौड़ी AC डबल डेकर बस, महिलाओं का MST किराया आधा, ऐसे डिजिटल पेमेंट पर 10% छूट - UP ELECTRIC BUS