सहारनपुर: जिले के आईटीआई मैदान में दिव्यांगों के लिए एक विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में जिले के सभी दिव्यांगों को कृत्रिम यंत्र प्रदान किए जाएंगे. देवबन्द और नागल ब्लॉक से 322 दिव्यांग लाभार्थियों को दस बसों द्वारा सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.
- उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि दोनों ब्लॉकों से 322 दिव्यांगों का चयन किया गया था.
- इन दिव्यांगों को देवबन्द ब्लॉक से 10 बसों द्वारा सहारनपुर के आईटीआई मैदान के लिए रवाना किया गया है.
- उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है.
- आईटीआई मैदान में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सभी दिव्यांगों को कृत्रिम यंत्र भेंट करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: दिव्यांगों के प्लाट पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा, राजस्व विभाग के खिलाफ की नारेबाजी