सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद देवबंदी उलेमाओं का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है बल्कि मदरसों में राष्ट्रगान गाने पर सहमति जताई है. उलेमाओं का कहना है कि मुस्लिम मदरसों और इस्लामिक संस्थान दारुल उलूम में तिरंगा फहराते वक्त राष्ट्रगान गाते आ रहे हैं. अब सरकार का आदेश आया है तो अब रोजाना मदरसों में राष्ट्रगान गाने में कोई हर्ज नहीं है.
देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने शासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान गाने का जो निर्णय लिया है उसका वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश से पहले भी मदरसों में 26 जनवरी और 15 अगस्त समेत राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ राष्ट्रगान गाया जाता है लेकिन अब सरकार का जो आदेश आया है मदरसे संचालक उस पर भी अमल करेंगे और हर दिन राष्ट्रगान गाना गया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अगर कोई मांगे घूस तो डरने की बजाए तुरंत डायल करें ये नंबर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मदरसों के आधुनिकीकरण के साथ अब राष्ट्रगान के भी निर्देश दिए गए हैं. मदरसा परिषद रजिस्ट्रार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान गया जाना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए बाकायदा सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने यह फैसला 24 मार्च को हुई परिषद की बैठक में पारित किया था.
मदरसों में सुबह-शाम राष्ट्रगान गाया जाए
धर्मगुरु मौलाना सूफियान निजामी का कहना है कि मदरसों को लेकर राष्ट्रगान अनिवार्यता का फैसला बहुत अच्छा है. मदरसों में सुबह-शाम राष्ट्रगान गाया जाए लेकिन मदरसों की हालत भी बेहतर की जाए. मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले एनसीईआरटी की किताबों को लागू करने का आदेश दिया गया लेकिन 5 सालों में सरकार एनसीईआरटी की किताबें मदरसों तक नहीं पहुंचा सकी. कभी मदरसा मॉर्डनाइजेशन के नाम पर पॉलिटिक्स की गई तो कभी मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल करने को कहा गया. कभी मदरसों में जांच कराई गई तो कभी कुछ और लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी सरकार मदरसों की हालत नहीं सुधार पाई. मौलाना सूफियान निजामी ने कहा कि सरकार मदरसों के प्रति सौतेला रवैया खत्म करें और मदरसों को शक की निगाहों से देखना बंद करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप