सहारनपुर: जिले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मीट की दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए.
देवबन्द नगर में आज सुबह जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा. खाद्य प्रतिष्ठानों सहित मीट विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्य मानकों को ध्यान में रखते हुए जांच की गई. जांच के दौरान मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. वह अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 10 मीट की दुकानों के विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी किए हैं. साफ-सफाई ना रखने के कारण दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
कई खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की गई है. अवैध काम करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है. अवैध काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी
पुलिस, प्रशासन के सहयोग से खाद्य विभाग द्वारा मीट की दुकानों पर छापेमारी की गई है. जो मीट की फुटकर बिक्री कराते हैं, उनकी जांच की गई है. दस दुकानों की चेकिंग की गई, कई दुकानों में गंदगी पाई गई है. खाद्य नियम का वायलेशन करने वालों का चालान किया जाएगा.
रणधीर सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी