सहारनपुरः तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया है. जिले की फतेहपुर इलाके के रुड़की रोड पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये लोग शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई.
रफ्तार का कहर
दरअसल, हादसा जिले के थाना फतेहपुर इलाके के रुड़की पर बड़कला चेक पोस्ट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सहारनपुर की ओर से एक इंडिगो कार तेज गति से आ रही थी. इस दौरान कार जैसे ही फ्लाईओवर पर पहुंची, तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गयी. हादसे में कार सवार देवबंद थाना इलाके के रहने वाले प्रवीण और मांगेराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.