ETV Bharat / state

सहारनपुर : दो परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घरों पर लिखा 'मकान बिकाऊ हैं'

सहारनपुर के गांव दाबकी जुनारदार में मामूली विवाद में दो परिवारों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दो परिवारों में महज एक बिजली की तार को लेकर विवाद है. दोनों परिवार पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पलायन की झूठी कहानी बना रहे हैं.

मामूली विवाद में दो परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी.
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले के थाना जनकपुरी इलाके में मामूली विवाद में दो परिवारों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं. इसके लिए इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर भी लगाए हुए हैं. पलायन करने वाले परिवारों का कहना है कि गांव में कुछ दबंग लोग उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं. जिनके डर से वे अपना सब कुछ बेचकर गांव से पलायन कर जाएंगे.

मामूली विवाद में दो परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी.

क्या है मामला

  • जिले के थाना जनकपुरी इलाके के गांव दाबकी जुनारदार में दो दिन पहले जुल्फिकार का ट्रेक्टर रिटायर्ड फ़ौजी मदन सिंह के घर के बाहर बिजली के तार से टकरा गया.
  • जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
  • इस दौरान मदन सिंह के नाक पर चोट आने से वह घायल हो गए.
  • मदन सिंह का का आरोप है कि जुल्फिकार ने कई लड़कों को बुलाकर उसके परिवार पर हमला किया है.
  • जिसमें उन्हें काफी चोट आई है और पूरा परिवार दहशत में है.
  • जिसके चलते वे अपने मकान और जमीन बेचकर गांव से पलायन कर रहे हैं.

दोनों पक्षो में मामूली विवाद हुआ था, लेकिन मदन सिंह जबरन मामले को बढ़ाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम से जोड़ रहा है. जबकि उनकी तहरीर के आधार पर जुल्फिकार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामला दो परिवारों का है और मदन सिंह पलायन की धमकी देकर पुलिस और प्रशासन पर असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाना चाहता है. जबकि मामले की जांच सीओ मुकेश मिश्रा कर रहे हैं. प्रथम जांच में पाया गया कि बिजली के तार से जुल्फिकार का ट्रेक्टर टकराने से विवाद हुआ है पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर

सहारनपुर : जिले के थाना जनकपुरी इलाके में मामूली विवाद में दो परिवारों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर गांव से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं. इसके लिए इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर भी लगाए हुए हैं. पलायन करने वाले परिवारों का कहना है कि गांव में कुछ दबंग लोग उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं. जिनके डर से वे अपना सब कुछ बेचकर गांव से पलायन कर जाएंगे.

मामूली विवाद में दो परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी.

क्या है मामला

  • जिले के थाना जनकपुरी इलाके के गांव दाबकी जुनारदार में दो दिन पहले जुल्फिकार का ट्रेक्टर रिटायर्ड फ़ौजी मदन सिंह के घर के बाहर बिजली के तार से टकरा गया.
  • जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
  • इस दौरान मदन सिंह के नाक पर चोट आने से वह घायल हो गए.
  • मदन सिंह का का आरोप है कि जुल्फिकार ने कई लड़कों को बुलाकर उसके परिवार पर हमला किया है.
  • जिसमें उन्हें काफी चोट आई है और पूरा परिवार दहशत में है.
  • जिसके चलते वे अपने मकान और जमीन बेचकर गांव से पलायन कर रहे हैं.

दोनों पक्षो में मामूली विवाद हुआ था, लेकिन मदन सिंह जबरन मामले को बढ़ाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम से जोड़ रहा है. जबकि उनकी तहरीर के आधार पर जुल्फिकार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामला दो परिवारों का है और मदन सिंह पलायन की धमकी देकर पुलिस और प्रशासन पर असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाना चाहता है. जबकि मामले की जांच सीओ मुकेश मिश्रा कर रहे हैं. प्रथम जांच में पाया गया कि बिजली के तार से जुल्फिकार का ट्रेक्टर टकराने से विवाद हुआ है पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर

Intro:पीड़ितों के विजूल्स एवं बाईट FTP पर
UP_SRE_RLSAINI_30 APR 2019_PALAYAN_PIDIT फ़ाइल है।

सहारनपुर : सहारनपुर में इन दिनों प्रशासन का ध्यान अपनी ओर दिलाने के लिए अजीब तरीका अख्तियार किया जा रहा है। कभी पीड़ित इंसाफ के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते है तो कभी ग़ांव से पलायन की चेतावनी दे रहे है। ऐसा ही एक ओर मामला थाना जनकपुरी इलाके से सामने आया है जहां मामूली विवाद में दो परिवारों ने न सिर्फ दूसरे पक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बल्कि कार्यवाई नही होने पर ग़ांव से पलायन करने की धमकी दे रहे है। इसके लिए बाकायदा इन परिवारों ने अपने घरो के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर भी लगाए हुए हैं। पलायन करने वाले परिवारों का कहना है कि ग़ांव में कुछ दबंग लोग उनके साथ गाली गलौच और मारपीट करते रहते है। जिनके डर से वे अपना सब कुछ बेचकर ग़ांव से पलायन कर जाएंगे। उधर पुलिस का कहना है कि दो परिवारों में महज एक बिजली की तार को लेकर विवाद है और दोनों परिवार पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पलायन की झूठी कहानी बना रहे है।


Body:VO 1 - पूरा मामला थाना जनकपुरी इलाके के ग़ांव दाबकी जुनारदार का है। जहां दो दिन पहले जुल्फिकार का ट्रेक्टर रिटायर्ड फ़ौजी मदन सिंह के घर के बाहर बिजली के तार से टकरा गया। जिसके बाद दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मदन सिंह के नाक पर चोट आने से घायल हो गया। इसी बीच ग़ांव के मौजिज लोगो ने बीच बचाव कर दोनों पक्षो को शांत करा दिया। मदन सिंह का का आरोप है कि जुल्फिकार ने 20-25 लड़को को बुलाकर उसके परिवार पर हमला किया है। जिसमें उन्हें काफी चोट आई है और पूरा परिवार दहशत में है। जिसके चलते वे अपने मकान और जमीन बेचकर ग़ांव से पलायन कर रहे हैं। उधर इस बाबत जब एसएसपी दिनेश कुमार पी से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो में मामूली विवाद हुआ था। लेकिन मदन सिंह जबरन मामले को बढ़ाने के लिए हिन्दू मुस्लिम से जोड़ रहा है। जबकि उनकी तहरीर के आधार पर जुल्फिकार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला दो परिवारों का है और मदन सिंह पलायन की धमकी देकर पुलिस और प्रशासन पर असंवेधानिक तरीके से दबाव बनाना चाहता है। जबकि मामले की जांच सीओ सेकंड मुकेश मिश्रा कर रहे है। प्रथम दृष्टयता जांच में पाया गया कि बिजली की तार से जुल्फिकार का ट्रेक्टर टकराने से विवाद हुआ है। पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

बाईट - कुसुम ( पीड़िता )
बाईट - मदन सिंह ( रिटायर्ड फौजी )
बाईट - दिनेश कुमार पी ( एसएसपी )


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.