सहारनपुर: जिले के देवबंद के फ्लाईओवर पर उपकारागार के सामने बीती रात पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से एक कार घुस गई, जिससे कार में सवार बिजली विभाग के दो एसडीओ की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों एसडीओ अभियन्ता संघ की बैठक में मेरठ गए हुए थे.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' कार्यशाला के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
क्या है मामला
- देवबंद में बीती रात पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार घुस गई.
- जिससे कार में सवार बिजली विभाग के एसडीओ रब्बान अली और पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
- दोनों एसडीओ अभियन्ता संघ की बैठक में शरीक होने मेरठ गए हुए थे.