सहारनपुर : धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड (ATM card) बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्जीय स्तर के दो शातिर अभियुक्तों को थाना गागलहेड़ी पुलिस (Thana Gagalheri Police) ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड, 100980 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन तथा एक होण्डा सिटी कार बरामद की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा (SSP Vipin Tada) के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत थाना गागलहेडी पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम बदल कर खाते से रूपये चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त पंकज निवासी मल्हीपुर रोड, ग्राम पिंजौरा, थाना कोतवाली देहात व विशाल निवासी पंत बिहार गलीरा रोड, थाना सदर बाजार को ज्योतिबाफूले चौक पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, नकद रुपये, एक मोबाइल फोन तथा एक कार बरामद की.
यह भी पढ़ें- उन्नाव के शारदा नहर में मिला महिला का शव
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों ने ATM कार्ड बदल कर खातों से रकम निकालना भी स्वीकार किया है. दोनों अभियुक्त होण्डा सिटी कार से क्षेत्र में घूम फिर कर एटीएम से पैसा निकालने आये व्यक्ति का धोखे से पासवर्ड जान लेते थे. इसी दौरान धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे देते थे. इसके बाद में उसके एटीएम कार्ड से खाते से पैसे चोरी कर लेते थे. उन्होंने बताया कि चिलकाना, बेहट, नकुड़, देवबन्द, नांगल, मानकमऊ व सहारनपुर में बेहट रोड आदि जगहों पर धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर उनके खातों से रूपये चोरी किये हैं. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के एटीएम चोर (ATM thief) हैं.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में टॉफी लेने गई 5 साल की बच्ची से दुकानदार ने किया दुष्कर्म