सहारनपुर: जिला पुलिस ने चोरी करने वाले ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जोकि चोरी ही नहीं बल्कि लूट जैसी वारदातों को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि तीन अभियुक्तों के पास से 12 बोर दो बंदूक, 20 जिंदा कारतूस, 315 बोर के 2 अवैध तमंचे बरामद किए हैं. हालांकि इनके कुछ साथी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बताए जा रहे हैं.
1 मार्च 2019 को मोहम्मद रागीब रात्रि में गांव में ही शादी में गया हुआ था. बच्चे घर में सो रहे थे कि तभी अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने नकदी और जेवरात समेत दो नली बंदूक 12 बोर और कारतूस को लूट लिया था. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: बदमाशों ने बीच सड़क बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को मारीं 8 गोलियां, मौत
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की थी. इसमें बुधवार को पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए सामान भी बरामद कर लिया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 मार्च 2019 में चिलकाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में चोरी हुई थी. इसमें पुलिस की ओर से एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस को 7-8 महीने बाद सफलता हाथ लगी है.